ETV Bharat / entertainment

'गुंटूर कारम' समेत रिलीज हुईं ये 6 साउथ फिल्में, मिलकर भी नहीं तोड़ पाईं 'सालार' की डे 1 की कमाई का रिकॉर्ड - सालार

Box Office : बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति (पोंगल) के मौके पर रिलीज हुईं ये 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मिलकर भी सालार की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं. इन सभी 6 फिल्मों का पहले दिन का कुल कलेक्शन सालार के आगे मुट्ठीभर है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Box Office Collection
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 1:19 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल करती नजर आ रही है. बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक नहीं बल्कि छह फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें गुंटूर कारम, हनुमान, कैप्टन मिलर, अयलान, मिशन चैप्टर 1 और मेरी क्रिसमस शामिल हैं. एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरीं इन सभी फिल्मों ने ओपनिंग डे पर एक-दूजे के कलेक्शन को प्रभावित किया. ऐसे में यह सभी फिल्में मिलकर पहले दिन इतना भी नहीं कमा सकीं, जिससे साउथ सुपरस्टार प्रभास की साल 2023 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड टूट पाता. आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों ने कुल मिलाकर पहले दिन कितना किया कलेक्शन और सालार से कितना पीछे रह गईं.

  • 3 years of sweat, blood and sacrifice from my team to you all. Captain Miller from today 🙏🏻🙏🏻. OM NAMASHIVAYAA ♥️♥️ pic.twitter.com/OtIoE3Dgtv

    — Dhanush (@dhanushkraja) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12 जनवरी को रिलीज हुईं फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' - 44.50 करोड़ (तेलुगू)

नेशनल अवार्ड विनर एक्टर धनुष की 'कैप्टन मिलर' - 8.65 करोड़ (तमिल)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' - 2.55 करोड़ (हिंदी, तमिल)

तेजा सज्जा की 'हनुमान' - 2.15 करोड़ (तेलुगू)

सिंगर और एक्टर शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' - 4 करोड़ (तमिल)

अरुण विजय की 'मिशन चैप्टर 1' - 4 करोड़ (तमिल

'सालार' को बीट नहीं कर पाईं ये फिल्में

इन सभी फिल्मों का कुल ओपनिंग डे कलेक्शन 65.85 करोड़ रुपये बैठ रहा है. वहीं, यह सभी छह फिल्में मिलकर भी साल 2023 की बिगेस्ट ओपनर शाहरुख खान की जवान (75 करोड़) और प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1 सीजफायर (90 करोड़) से पीछे रह गई हैं.

'सालार' का कलेक्शन

बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर बीती 22 दिसंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ (घरेलू) और 178.7 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई की थी. सालार आज 13 जनवरी को अपनी रिलीज के 22वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म का 21 दिनों का कुल कलेक्शन 401.60 करोड़ (घरेलू) और 705 करोड़ (वर्ल्डवाइड) हो चुका है. सालार ने 21वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.

बता दें, साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर एक से एक हिट फिल्मों ने दस्तक दी थी. इसमें बॉलीवुड से पठान, गदर 2, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और डंकी शामिल हैं, वहीं, साउथ सिनेमा से जेलर, लियो, वारिषू, आदिपुरुष, पोन्नियिन सेलवन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड, इन 5 फिल्मों से की 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल करती नजर आ रही है. बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक नहीं बल्कि छह फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें गुंटूर कारम, हनुमान, कैप्टन मिलर, अयलान, मिशन चैप्टर 1 और मेरी क्रिसमस शामिल हैं. एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरीं इन सभी फिल्मों ने ओपनिंग डे पर एक-दूजे के कलेक्शन को प्रभावित किया. ऐसे में यह सभी फिल्में मिलकर पहले दिन इतना भी नहीं कमा सकीं, जिससे साउथ सुपरस्टार प्रभास की साल 2023 की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड टूट पाता. आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों ने कुल मिलाकर पहले दिन कितना किया कलेक्शन और सालार से कितना पीछे रह गईं.

  • 3 years of sweat, blood and sacrifice from my team to you all. Captain Miller from today 🙏🏻🙏🏻. OM NAMASHIVAYAA ♥️♥️ pic.twitter.com/OtIoE3Dgtv

    — Dhanush (@dhanushkraja) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12 जनवरी को रिलीज हुईं फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' - 44.50 करोड़ (तेलुगू)

नेशनल अवार्ड विनर एक्टर धनुष की 'कैप्टन मिलर' - 8.65 करोड़ (तमिल)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' - 2.55 करोड़ (हिंदी, तमिल)

तेजा सज्जा की 'हनुमान' - 2.15 करोड़ (तेलुगू)

सिंगर और एक्टर शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' - 4 करोड़ (तमिल)

अरुण विजय की 'मिशन चैप्टर 1' - 4 करोड़ (तमिल

'सालार' को बीट नहीं कर पाईं ये फिल्में

इन सभी फिल्मों का कुल ओपनिंग डे कलेक्शन 65.85 करोड़ रुपये बैठ रहा है. वहीं, यह सभी छह फिल्में मिलकर भी साल 2023 की बिगेस्ट ओपनर शाहरुख खान की जवान (75 करोड़) और प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1 सीजफायर (90 करोड़) से पीछे रह गई हैं.

'सालार' का कलेक्शन

बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर बीती 22 दिसंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ (घरेलू) और 178.7 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई की थी. सालार आज 13 जनवरी को अपनी रिलीज के 22वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म का 21 दिनों का कुल कलेक्शन 401.60 करोड़ (घरेलू) और 705 करोड़ (वर्ल्डवाइड) हो चुका है. सालार ने 21वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.

बता दें, साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर एक से एक हिट फिल्मों ने दस्तक दी थी. इसमें बॉलीवुड से पठान, गदर 2, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और डंकी शामिल हैं, वहीं, साउथ सिनेमा से जेलर, लियो, वारिषू, आदिपुरुष, पोन्नियिन सेलवन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2023 : साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड, इन 5 फिल्मों से की 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई
Last Updated : Jan 13, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.