मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लाइफ इवेंट हो या अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट रखती हैं. जेनेलिया और उनके पति रितेशे के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और इसकी झलक वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी दिखाते रहते हैं. इसी कड़ी में जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर रितेश का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे का हेयर कट करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जेनेलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें रितेश अपने बेटे का हेयर कट करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. बेटे के बालों का मेकओवर करते हुए रितेश का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पिता-पुत्र की बॉन्डिंग का खूबसूरत वीडियो शेयर कर जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा 'जब बेटा जिद करता है तो बाबा को उसके बाल काटने पड़ते हैं. बच्चे केवल समय चाहते हैं - यह उनके लिए किसी भी गिफ्ट से ज्यादा मायने रखता है. वीडियो में रितेश कैजुअल शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं और वहीं, उनका बेटा कवर किए हुए प्रेम से बाल कटवा रहा है.
आगे बता दें कि जेनेलिया और रितेश 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंधे और उन दोनों को दो बेटे हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर तेजी से वायरल होता रहता है. जेनेलिया-रितेश ने नवंबर 2014 में बड़े बेटे रियान और जून 2016 में दूसरे बेटे राहिल का स्वागत किया था. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया और रितेश हाल ही में 'वेद' में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख ने किया है.