हैदराबाद: एस. शंकर की निर्देशित राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' से 30 सेकंड का गाना लीक हो गया था. यह मामला 15 सितंबर का है. 30 सेकंड की क्लिपिंग में एक तेलुगू ऑडियो था जो तेजी से वायरल हुआ. ऑडियो वायरल खबर मिलते ही फिल्म मेकर ने लीक हुए गाने के बारे में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में साइबर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
फिल्म मेकर ने एफआईआर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए साझा की और भविष्य में ऐसी गलती करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं, अब ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि साइबर पुलिस ने लीक करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने भविष्य में ऐसे किसी भी लीक में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी भी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हुए ऑडियो लीक का लास्ट वर्जन नहीं था. यह सिंगर्स के गाए गए गाने की पहली कॉपी है.
-
#GameChanger pic.twitter.com/1pWlhYFT1I
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GameChanger pic.twitter.com/1pWlhYFT1I
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) October 23, 2023#GameChanger pic.twitter.com/1pWlhYFT1I
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) October 23, 2023
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की कि फिल्म का पहला सिंगल, जिसका नाम जरागांडी है, दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. थमन एस ने इस गाने के कंपोज किया है. इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.