हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर आइकॉनिक फिल्म गदर से हमेशा से गोविंदा का नाम जुड़ता आया है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर को लेकर जाता रहा है कि फिल्म में पहले गोविंदा और काजोल की जोड़ी तारा सिंह और सकीना के किरदार में नजर आने वाली थी. यह खबर उस वक्त तेजी से फैली जब बीती 11 अगस्त को फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी. फिल्म गदर की तरह गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है. खैर, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि उन्होंने फिल्म गदर के लिए कभी भी गोविंदा को अप्रोच नहीं किया.
उनको याद नहीं रहा होगा....
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में जब अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म गदर के लिए एक्टर गोविंदा को अप्रोच किया था. तो इस पर डायरेक्टर ने खुलासा किया कि नहीं..नहीं ऐसा नहीं है, दरअसल, मैंने उनसे किसी और भी फिल्म की बात की थी और गदर की कहानी भी बताई थी, लेकिन शायद उनको लगा होगा कि मैं उन्हें इस फिल्म मे कास्ट कर रहा हूैं, बेचारे उनको याद नहीं रहा होगा'.
बता दें, अनिल शर्मा ने साल 2001 में फिल्म गदर रिलीज की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था और सबसे अहम बात यह फिल्म हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है. फिल्म गदर से ही सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी पहली बार देखी गई थी. फिल्म गदर अमीषा के करियर की दूसरी मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म है, पहली फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर कहो ना प्यार है'.
वहीं, 22 साल बाद रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 520 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है और हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.