ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 के इस सीन से टेंशन में आए फैंस, अमीषा पटेल ने सच्चाई बताकर दूर किया सबका दुख - गदर 2

Gadar 2 : अमीषा पटेल ने फिल्म के एक सीन पर फैंस की चिंता को कम करने का काम किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म के उस सीन पर जिसमें सनी देओल एक कब्र के पास हाथ जोड़े बैठे हैं, पर अपना क्लेरिफिकेशन दिया है.

Gadar 2
अमीषा पटेल
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:40 PM IST

हैदराबाद : सनी देओल और अमीषा पटेल के फैंस इस हिट जोड़ी की आइकॉनिक फिल्म गदर-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गदर का दूसरा पार्टी पूरे 22 साल बाद रिलीज हो रहा है. इस फिल्म का टीजर और एक हिट सॉन्ग उड़जा काले कावा का रिक्रिएट वर्जन रिलीज हो चुका है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दर्शकों के हवाले की जाएगी. इससे पहले फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब शोर हो रहा है.

इस वायरल सीन को गदर-2 के टीजर में देखा गया था. इस सीन में सनी देओल को एक कब्र के पास हाथ जोड़े बैठे देखा जा रहा है. इस सीन पर अब लोगों की चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इस सीन को देखने के बाद ऐसा मान रहे हैं कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अमीषा पटेल अपने सकीना किरदार में मर जाएंगी. अब अपने फैंस की इस चिंता को दूर करने के लिए अमीषा पटेल खुद ट्विटर पर आई और इस सीन की पूरी हकीकत खोल कर रख दी है.

गदर 2 में सकीना मरेगी या नहीं ?

गदर की सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने ट्विटर पर आकर इस सीन की एक तस्वीर के साथ अपना जवाब छोड़ा है. अमीषा ने अपने ट्वीट में लिखा है, हैलो में मेरे प्यारे दोस्तों, आप में से कई ऐसे हैं जो इस बात से चिंतित है कि फिल्म गदर 2 में सकीना का किरदार मर जाएगा, अच्छा ऐसा नहीं है, कब्र में यह कौन है यह पता नहीं, लेकिन यह सकीना नहीं है, तो इसलिए आप बेफिक्र रहें, आप सभी को प्यार.

  • Hey all my lovely fans!! Too many of u have been concerned n worried with this shot from GADAR 2 thinking it’s SAKINA who is dead !! Well it’s not !! Who it is I can’t say but it’s not SAKINA !! So pls don’t WORRY !! 💖💖💖love u all pic.twitter.com/5OLl3ikpZv

    — ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, गदर- 2 के लिए सनी और अमीषा की जोड़ी के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. गदर 2 आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर तारा सिंह के बेटे जीते के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में बाकी के किरदारों से पर्दा उठना बाकी है और यह देखना बाकी है कि इस बार अशरफ अली का किरदार कौन एक्टर करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Song Out: फिर से होगी प्यार की बरसात, 'उड़ जा काले कावा' की नई धुन के साथ

हैदराबाद : सनी देओल और अमीषा पटेल के फैंस इस हिट जोड़ी की आइकॉनिक फिल्म गदर-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गदर का दूसरा पार्टी पूरे 22 साल बाद रिलीज हो रहा है. इस फिल्म का टीजर और एक हिट सॉन्ग उड़जा काले कावा का रिक्रिएट वर्जन रिलीज हो चुका है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दर्शकों के हवाले की जाएगी. इससे पहले फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब शोर हो रहा है.

इस वायरल सीन को गदर-2 के टीजर में देखा गया था. इस सीन में सनी देओल को एक कब्र के पास हाथ जोड़े बैठे देखा जा रहा है. इस सीन पर अब लोगों की चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इस सीन को देखने के बाद ऐसा मान रहे हैं कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अमीषा पटेल अपने सकीना किरदार में मर जाएंगी. अब अपने फैंस की इस चिंता को दूर करने के लिए अमीषा पटेल खुद ट्विटर पर आई और इस सीन की पूरी हकीकत खोल कर रख दी है.

गदर 2 में सकीना मरेगी या नहीं ?

गदर की सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने ट्विटर पर आकर इस सीन की एक तस्वीर के साथ अपना जवाब छोड़ा है. अमीषा ने अपने ट्वीट में लिखा है, हैलो में मेरे प्यारे दोस्तों, आप में से कई ऐसे हैं जो इस बात से चिंतित है कि फिल्म गदर 2 में सकीना का किरदार मर जाएगा, अच्छा ऐसा नहीं है, कब्र में यह कौन है यह पता नहीं, लेकिन यह सकीना नहीं है, तो इसलिए आप बेफिक्र रहें, आप सभी को प्यार.

  • Hey all my lovely fans!! Too many of u have been concerned n worried with this shot from GADAR 2 thinking it’s SAKINA who is dead !! Well it’s not !! Who it is I can’t say but it’s not SAKINA !! So pls don’t WORRY !! 💖💖💖love u all pic.twitter.com/5OLl3ikpZv

    — ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, गदर- 2 के लिए सनी और अमीषा की जोड़ी के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. गदर 2 आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर तारा सिंह के बेटे जीते के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में बाकी के किरदारों से पर्दा उठना बाकी है और यह देखना बाकी है कि इस बार अशरफ अली का किरदार कौन एक्टर करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Song Out: फिर से होगी प्यार की बरसात, 'उड़ जा काले कावा' की नई धुन के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.