हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी न्यूज चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक में छाई हुई है. नई नवेली दुल्हन के लुक तारीफ हर कोई कर रहा है. परी की चुनरी से मेहंदी तक, हर चीज खास था. इस दौरान एक्ट्रेस के हाथों में पिंक कलर के चूड़ा को देखा गया. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जो किसी एक्ट्रेस को उनकी शादी में पिंक चूड़ा में देखा गया. हाल ही में शादी हुई कियारा आडवाणी और सोनाली सेगल को भी पिंक चूड़ा पहने हुए देखा गया. इनके अलावा शाहिद कपूर की खूबसूरत वाइफ मीरा राजपूत और कनिका कपूर ने भी अपने डी-डे के लिए लाल चूड़ा छोड़कर गुलाबी चूड़ा चुना.
शादी के बाद परिणीति चोपड़ा की सबसे पहली तस्वीर पिंक साड़ी में सामने आई. तस्वीर में परिणीति के हाथों में पिंक कलर का चूड़ा देखा गया. वहीं, सोमवार को शेयर की गई शादी के जोड़े में भी परी को गोल्डन कलर के कलीरों के साथ देखा जा सकता है. पिंक और सिल्वर कलर का चूड़ा परिणीति पर काफी जच रहा है.
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने इसी साल फरवरी में अपने लव पार्टनर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की. अपने बिग डे के लिए कियारा ने ऑल पिंक लुक को चुना था. वेडिंग ड्रेस से लेकर चूड़ा तक, उन्होंने पिंक रखा था. पिस्टल पिंक में उनका चूड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा था.
सोनाली सेगल
'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सेगल ने भी इसी साल जून में एंटरप्रेन्योर अशेष एल सजनानी से शादी रचाई. अपनी शादी में एक्ट्रेस ने पिंक जोड़े में नजर आई. पिंक और सिल्वर कलर में सोनाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने भी अपनी शादी में पिंक कलर का चूड़ा पहना था.
कनिका कपूर
सिंगर कनिका कपूर ने पिछले साल मई में गौतम हाथीरमानी के सात फेरे ली. गौतम हाथीरमानी के साथ अपनी शादी के लिए, सिंगर ने स्टेटमेंट ज्वेलरी और पिंक कलर चूड़े के साथ अपने लुक को बेहतर बनाया था.
मीरा राजपूत
'कबीर सिंह' एक्ट्रेस शाहिद कपूर के साथ सात फेरे लेने वाली मीरा राजपूत ने इस ट्रेंड को करने वाली पहली कुछ सेलिब्रिटी दुल्हनों में से एक थीं. उन्होंने अपनी शादी में लाल चूड़े का साथ छोड़ पिंक चूड़े का ट्रेंड शुरू किया. शाहिद ने मीरा से शादी 2015 में की थी.