ETV Bharat / entertainment

IPL Final 2023 : बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक CSK की जीत का जश्न, तस्वीरों में देखें कैसे Chill कर रहे स्टार्स - आईपीएल फाइनल सीएसके और गुजरात

IPL Final 2023 : आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम जीत का जश्न पूरा देश मनाया जा रहा है. यहां, बॉलीवुड और साउथ स्टार जमकर जीत की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक CSK की जीत का जश्न

IPL Final 2023
आईपीएल 2023
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:30 AM IST

Updated : May 30, 2023, 10:45 AM IST

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. पूरे देश में धोनी की टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, क्या बच्चे-क्या बूढ़ें हर किसी की जुबान पर धोनी-धोनी-धोनी ही रटा हुआ है. फिल्मी सितारे तक धोनी के नाम का गुन गा रहे हैं.

इधर, बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जमकर जश्न मना जा रहा है. रणवीर सिंह, कीर्ति सुरेश, अभिषेक बच्चन, विग्नेशन शिवान, सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने धोनी की जीत का जश्न मनाया है.

चारों ओर बस चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बता दें, अब पूरे देश में धोनी-धोनी हो रहा है. इधर फिल्मी स्टार्स की बीच भी धोनी की जीत का अलग ही जश्न देखा जा रहा है.

  • Wattteeee finalsss..3 days long..totally worth the wait.. the tension..the madness..the love all for one game..one team..one man..#cricket #csk @msdhoni ...my god I died today..but we did it..we are the champions..@imjadeja u rockstar.. every single player in our team we 💛💛 u pic.twitter.com/TsCuRW4tFc

    — 𝑽𝒂𝒓𝒂𝒍𝒂𝒙𝒎𝒊 𝑺𝒂𝒓𝒂𝒕𝒉𝒌𝒖𝒎𝒂𝒓 (@varusarath5) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने धोनी की टीम सीएसके को 20 ओवरों में 214 रनों का लक्ष्य दिया था. बारिश के कारण मैच डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और फिर ओवर और रन कम कर चेन्नई को बैटिंग करने के लिए मैदान में उतारा गया.

वहीं, जीत आखिरी ओवर की दो गेदों में चेन्नई को 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर सर रविंद्र जडेजा था.

एक जडेजा ने सिक्स और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को आईपीएल 2023 का विनर बनाया. वहीं, जीत के बाद धोनी ने अपनी टीम के साथ केक काटा.

फिर अब थोड़ी देर पहले रविंद्र ने आईपीएल ट्रॉफी, अपनी पत्नी रिवाबा और धोनी संग तस्वीरें शेयर कर लोगों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढे़ं : IPL 2023 Final : 'सारा निकली बेवफा', शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर यूजर्स ने किया 'चकाचक' एक्ट्रेस को ट्रोल

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. पूरे देश में धोनी की टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, क्या बच्चे-क्या बूढ़ें हर किसी की जुबान पर धोनी-धोनी-धोनी ही रटा हुआ है. फिल्मी सितारे तक धोनी के नाम का गुन गा रहे हैं.

इधर, बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जमकर जश्न मना जा रहा है. रणवीर सिंह, कीर्ति सुरेश, अभिषेक बच्चन, विग्नेशन शिवान, सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने धोनी की जीत का जश्न मनाया है.

चारों ओर बस चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बता दें, अब पूरे देश में धोनी-धोनी हो रहा है. इधर फिल्मी स्टार्स की बीच भी धोनी की जीत का अलग ही जश्न देखा जा रहा है.

  • Wattteeee finalsss..3 days long..totally worth the wait.. the tension..the madness..the love all for one game..one team..one man..#cricket #csk @msdhoni ...my god I died today..but we did it..we are the champions..@imjadeja u rockstar.. every single player in our team we 💛💛 u pic.twitter.com/TsCuRW4tFc

    — 𝑽𝒂𝒓𝒂𝒍𝒂𝒙𝒎𝒊 𝑺𝒂𝒓𝒂𝒕𝒉𝒌𝒖𝒎𝒂𝒓 (@varusarath5) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने धोनी की टीम सीएसके को 20 ओवरों में 214 रनों का लक्ष्य दिया था. बारिश के कारण मैच डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और फिर ओवर और रन कम कर चेन्नई को बैटिंग करने के लिए मैदान में उतारा गया.

वहीं, जीत आखिरी ओवर की दो गेदों में चेन्नई को 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर सर रविंद्र जडेजा था.

एक जडेजा ने सिक्स और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को आईपीएल 2023 का विनर बनाया. वहीं, जीत के बाद धोनी ने अपनी टीम के साथ केक काटा.

फिर अब थोड़ी देर पहले रविंद्र ने आईपीएल ट्रॉफी, अपनी पत्नी रिवाबा और धोनी संग तस्वीरें शेयर कर लोगों का धन्यवाद किया है.

ये भी पढे़ं : IPL 2023 Final : 'सारा निकली बेवफा', शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर यूजर्स ने किया 'चकाचक' एक्ट्रेस को ट्रोल

Last Updated : May 30, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.