ETV Bharat / entertainment

Emmy Awards 2023 : कॉमेडियन वीर दास ने देश के नाम किया एमी अवार्ड, सेलेब्स दे रहे खूब बधाईयां, जानें इनके बारे में - vir das emmy award

Emmy Awards 2023 : 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में भारत के शानदार स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने इतिदास रच दिया है. वीर दास बेस्ट यूनीक कॉमेडी का एमी अवार्ड जीता है और अब इसे अपने देश इंडिया के नाम कर दिया है. अब एक्टर और कॉमेडियन को खूब बधाईयां दे रहे हैं.

Emmy Awards 2023
कॉमेडियन वीर दास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 11:36 AM IST

मुंबई : बेस्ट कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर दिया है. वीर दास ने न्यूयॉर्क में हुए 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में बेस्ट यूनीक कॉमेडी का एमी अवार्ड जीता है. वीर दास इस अवार्ड को जीतकर बेहद खुश हैं. अब वीर दास ने एमी अवार्ड संग अपनी शानदार और गौरवपूर्ण तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीर दास ने इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवार्ड को अपने देश भारत के नाम किया है.

वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी थोड़ी देर पहले ही एक एमी अवार्ड जीतने वाला पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में उनके साथ में एमी अवार्ड की ट्रॉफी है और दूसरी तस्वीर में वह रेग टाइगरमैन और आकाश शर्मा के बीच हाथ में एमी अवार्ड लिए खड़े हैं.

भारत के लिए.....

इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स को शेयर कर एक्टर ने अपने गौरवपूर्ण इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, भारत के लिए, भारतीय कॉमेडी के लिए, हर सांस, हर शब्द, इस अतुल्नीय अवार्ड के लिए एमी संगठन का धन्यवाद.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

अब इस ग्रेट अचीवमेंट पर वीर दास को बधाईयों का तांता लगा हुआ है, जिसमें फैंस और सेलेब्स दोनों ही शामिल हैं. आयुष्मान खुराना ने लिखा है, तुम इसके लायक हो'. जोया अख्तर, रिया चक्रवर्ती, बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, नेहा धूपिया, आनंद तिवारी, समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दी है और यह बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है.

कौन हैं वीर दास?

44 साल के वीर दास इंडियन कॉमेडियन के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर और म्यूजिशियन भी हैं. दास ने अपना करियर बतौर कॉमेडियन शुरू किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड में आए. साल 2007 में उन्हें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन में एक गेस्ट रोल में देखा गया था.

वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था. वीर ने अमेरिका स्थित इलिनियोस के प्राइवेट नॉक्स कॉलेज से बीएस इकोनॉमिक्स और थिएटर में डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने मास्को ऑर्ट थिएटर्स ज्वॉइन किया था.

फिल्में और टीवी शो

मुंबई सालसा (2007)

लव आज कल (2009)

बदमाश कंपनी (2010)

देली बेली (2011)

गो गोआ गोन (2013)

सुपर से ऊपर (2013)

शादी के साइट इफेक्ट्स (2014)

रिवॉल्वर रानी (2014)

अमित साहनी की लिस्ट (2014)

मस्तीजादे (2016)

संता बंता (2016)

31st अक्टूबर (2016)

राख (2016)

शिवाय (2016)

पटेल पंजाबी की शादी (2017)

साबाश नायडू (2022)

द बबल (2022)

टीव शो

द कर्श ऑफ किंग टू टॉब (2006)

मुंबई कॉलिंग (2008)

कॉफी विद करण (2019)

फ्रैश ऑफ द बोट (2020)

वेब शो

कैन्वॉस लॉफ फैक्ट्री (2014)

लॉसिंग इट (2018)

हंसमुख (2020)

फॉर इंडिया (2020)

वीर दास- इनसाइड आउट (2020)

वीर दास- आउटसाइट इन (2020)

वीर दास- लैंडिंग (2022)

वीर दास के अपकमिंग प्रोजेक्टर में कॉल में बी (Call Me Bae) है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने रचा इतिहास, वीर दास को मिला बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड, देखें विजताओं की लिस्ट

मुंबई : बेस्ट कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर दिया है. वीर दास ने न्यूयॉर्क में हुए 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में बेस्ट यूनीक कॉमेडी का एमी अवार्ड जीता है. वीर दास इस अवार्ड को जीतकर बेहद खुश हैं. अब वीर दास ने एमी अवार्ड संग अपनी शानदार और गौरवपूर्ण तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीर दास ने इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवार्ड को अपने देश भारत के नाम किया है.

वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी थोड़ी देर पहले ही एक एमी अवार्ड जीतने वाला पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में उनके साथ में एमी अवार्ड की ट्रॉफी है और दूसरी तस्वीर में वह रेग टाइगरमैन और आकाश शर्मा के बीच हाथ में एमी अवार्ड लिए खड़े हैं.

भारत के लिए.....

इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स को शेयर कर एक्टर ने अपने गौरवपूर्ण इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, भारत के लिए, भारतीय कॉमेडी के लिए, हर सांस, हर शब्द, इस अतुल्नीय अवार्ड के लिए एमी संगठन का धन्यवाद.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

अब इस ग्रेट अचीवमेंट पर वीर दास को बधाईयों का तांता लगा हुआ है, जिसमें फैंस और सेलेब्स दोनों ही शामिल हैं. आयुष्मान खुराना ने लिखा है, तुम इसके लायक हो'. जोया अख्तर, रिया चक्रवर्ती, बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, नेहा धूपिया, आनंद तिवारी, समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दी है और यह बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है.

कौन हैं वीर दास?

44 साल के वीर दास इंडियन कॉमेडियन के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर और म्यूजिशियन भी हैं. दास ने अपना करियर बतौर कॉमेडियन शुरू किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड में आए. साल 2007 में उन्हें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन में एक गेस्ट रोल में देखा गया था.

वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था. वीर ने अमेरिका स्थित इलिनियोस के प्राइवेट नॉक्स कॉलेज से बीएस इकोनॉमिक्स और थिएटर में डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने मास्को ऑर्ट थिएटर्स ज्वॉइन किया था.

फिल्में और टीवी शो

मुंबई सालसा (2007)

लव आज कल (2009)

बदमाश कंपनी (2010)

देली बेली (2011)

गो गोआ गोन (2013)

सुपर से ऊपर (2013)

शादी के साइट इफेक्ट्स (2014)

रिवॉल्वर रानी (2014)

अमित साहनी की लिस्ट (2014)

मस्तीजादे (2016)

संता बंता (2016)

31st अक्टूबर (2016)

राख (2016)

शिवाय (2016)

पटेल पंजाबी की शादी (2017)

साबाश नायडू (2022)

द बबल (2022)

टीव शो

द कर्श ऑफ किंग टू टॉब (2006)

मुंबई कॉलिंग (2008)

कॉफी विद करण (2019)

फ्रैश ऑफ द बोट (2020)

वेब शो

कैन्वॉस लॉफ फैक्ट्री (2014)

लॉसिंग इट (2018)

हंसमुख (2020)

फॉर इंडिया (2020)

वीर दास- इनसाइड आउट (2020)

वीर दास- आउटसाइट इन (2020)

वीर दास- लैंडिंग (2022)

वीर दास के अपकमिंग प्रोजेक्टर में कॉल में बी (Call Me Bae) है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने रचा इतिहास, वीर दास को मिला बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड, देखें विजताओं की लिस्ट

Last Updated : Nov 21, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.