ETV Bharat / entertainment

Vijay Anand's Wife Sushma Passes Away: विजय आनंद की पत्नी सुषमा का निधन, पति की मृत्यु के 19 साल बाद ली अंतिम सांस - फिल्म मेकर विजय आनंद

Vijay Anand's Wife Sushma Passes Away: फिल्म मेकर विजय आनंद की पत्नी सुषमा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. पति की मृत्यु के 19 साल बाद उन्होंने अंतिम सांस ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:15 AM IST

मुंबई: दिवंगत फिल्म मेकर विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का 27 अगस्त को निधन हो गया. कथित तौर पर उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. विजय 'आनंद परिवार' का हिस्सा हैं और उनके भाई निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद और सदाबहार देव आनंद हैं. विजय आनंद का 2004 में 70 साल की उम्र में हार्ट से निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही सुषमा ने अपने पति की मृत्यु के 19 साल बाद रविवार, 27 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली. केटनाव स्टूडियो के मैनेजर कुक्को शिवपुरी के मुताबिक, कुर्सी पर बैठे-बैठे सुषमा अचानक गिर गईं. उन्हें फर्श पर गिरता देख घरवाले तुरंत उठाने मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुषमा आनंद से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी जवाब नहीं मिला. वहीं, जब फैमिली डॉक्टर के पहुंचने पर सुषमा को मृत घोषित कर दिया गया.

  • Sushma Vijay Anand wife of Late Vijay Anand's last journey starts at 11a.m.tommorrow for Santacruz west Crematorium pic.twitter.com/UEVo3kkqQD

    — lipika varma (@LipikaV) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा के शरीर को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु की पुष्टि की गई. घोषित कारण कार्डियक अरेस्ट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अंतिम विदाई सोमवार 28 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी. वहीं, उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन के पास सांताक्रूज श्मशान पर किया जाएगा.

फिल्म निर्माता विजय आनंद को गोल्डी आनंद के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें स्क्रीन राइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्म एडिटर के तौर पर 'गाइड,' 'तीसरी मंजिल,' 'ज्वेल थीफ,' 'जॉनी मेरा नाम' जैसी फिल्मों पर काम किया है. 1978 में राम बलराम के फिल्म के दौरान विजय और सुषमा ने सात फेरे लिए थे. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम वैभव है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दिवंगत फिल्म मेकर विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का 27 अगस्त को निधन हो गया. कथित तौर पर उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. विजय 'आनंद परिवार' का हिस्सा हैं और उनके भाई निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद और सदाबहार देव आनंद हैं. विजय आनंद का 2004 में 70 साल की उम्र में हार्ट से निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही सुषमा ने अपने पति की मृत्यु के 19 साल बाद रविवार, 27 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली. केटनाव स्टूडियो के मैनेजर कुक्को शिवपुरी के मुताबिक, कुर्सी पर बैठे-बैठे सुषमा अचानक गिर गईं. उन्हें फर्श पर गिरता देख घरवाले तुरंत उठाने मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुषमा आनंद से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी जवाब नहीं मिला. वहीं, जब फैमिली डॉक्टर के पहुंचने पर सुषमा को मृत घोषित कर दिया गया.

  • Sushma Vijay Anand wife of Late Vijay Anand's last journey starts at 11a.m.tommorrow for Santacruz west Crematorium pic.twitter.com/UEVo3kkqQD

    — lipika varma (@LipikaV) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा के शरीर को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु की पुष्टि की गई. घोषित कारण कार्डियक अरेस्ट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अंतिम विदाई सोमवार 28 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी. वहीं, उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन के पास सांताक्रूज श्मशान पर किया जाएगा.

फिल्म निर्माता विजय आनंद को गोल्डी आनंद के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें स्क्रीन राइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्म एडिटर के तौर पर 'गाइड,' 'तीसरी मंजिल,' 'ज्वेल थीफ,' 'जॉनी मेरा नाम' जैसी फिल्मों पर काम किया है. 1978 में राम बलराम के फिल्म के दौरान विजय और सुषमा ने सात फेरे लिए थे. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम वैभव है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.