मुंबई: फिल्म मेकर संदीप सिंह ने घोषणा की है कि वह मैसूर के प्रसिद्ध राजा टीपू सुल्तान पर बनने वाली फिल्म को बंद कर रहे हैं. उन्होंने इसका कारण उन्हें, उनके परिवार और दोस्तों को टीपू के अनुयायियों से मिल रही धमकियां बताया है.
घोषणा के ठीक दो महीने बाद, संदीप सिंह ने सोमवार (24 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेस्ट को लेकर एक अपडेट साझा की है. उन्होंने टीपू सुल्तान की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है, हजरत टीपू सुल्तान पर नहीं बनेगी फिल्म. मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी न दे और ना ही मेरे साथ दुर्व्यवहार करें. अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं. ऐसा करने का मेरा इरादा कभी नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में दृढ़ विश्वास रखता हूं. भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें.'
फिल्म निर्माता संदीप सिंह, जो 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'सरबजीत' जैसी अन्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने मई में हजरत टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म अनाउंसमेंट के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना झेलना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया और ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की.