ETV Bharat / entertainment

इंटरनेट सेंसेशन बनीं ये साउथ एक्ट्रेस, फैंस जमकर दे रहे जन्मदिन पर ढेरों बधाई - मालविका मोहनन इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस मालविका मोहनन 4 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाई दे रहे हैं.

Etv Bharatमालविका मोहनन
Etv Bharatमालविका मोहनन
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 1:00 PM IST

हैदराबाद : तमिल और मलयालम फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन आज (4 अगस्त) को अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को इस शुभ अवसर फैंस पर भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मालविका के चाहने वाले एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर कर उनके लंबी आयु की कामना कर रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'मारन' (2022), सुपरस्टार विजय की 'मास्टर' (2021) और 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म पैट्टा (2017) में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं मालविका सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक्ट्रेस के फैंस साउथ एक्टर संग उनकी तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.

फैंस लुटा रहे एक्ट्रेस पर प्यार

  • The lady hot 🥵 than a hotter. That raw look makes me mad. Hot is a small word to describe you.
    Bold queen...
    Meri heart ki raani.. @MalavikaM_
    Happy birthday🎉🎉🎉
    Enjoy the day dear.
    I wish I wannaa 💦💦💦💦 you once in my life time, if I get a chance.#HBDMalavikaMohanan pic.twitter.com/bZE2vYKHgP

    — Dileep (@ActressAddicter) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक फैन ने लिखा, हमारी देवी मालविका मोहनन को जन्मदिन की ढेरों बधाई'. वहीं, साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के फैन पेज पर भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया है, चारू मैम को जन्मदिन की बधाई'. सुपरस्टार विजय के फैन पेज पर लिखा है, हमारी 'मास्टर' गर्ल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं'.

मालविका मोहनन का फिल्मी करियर

बता दें, मालविका ने साल 2013 में मलयालम फिल्म 'पत्तम पोल' से अभिनय की शुरुआत की थी. मालविका को अभी तक मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में कुल 6 फिल्मों में देखा गया है. हिंदी में वह फिल्म बियॉन्ड का द क्लाउड्स (2017) में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म 'युध्रा' है, जिसकी शूटिंग जारी है.

इसके अलावा मालविका को नेटफ्लिक्स सीरीज 'मसाबा-मसाबा' (2020) में देखा गया था. यह एक इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज थी.

ये भी पढे़ं : मालविका मोहनन की लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरों पर डालिए एक नजर, बोल पड़ेंगे- वाह!

सोशल मीडिया पर एक्टिव

फिल्मों के अलावा मालविका पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस अपने ग्लैमर अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह आए दिन फैंस के लिए नई-नई और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मालविका को इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं.

ये भी पढे़ं : Arbaaz Khan B'day: फिगर-ब्यूटी में Ex वाइफ मलाइका अरोड़ा से कम नहीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड

हैदराबाद : तमिल और मलयालम फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस मालविका मोहनन आज (4 अगस्त) को अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को इस शुभ अवसर फैंस पर भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मालविका के चाहने वाले एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर कर उनके लंबी आयु की कामना कर रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'मारन' (2022), सुपरस्टार विजय की 'मास्टर' (2021) और 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म पैट्टा (2017) में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं मालविका सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक्ट्रेस के फैंस साउथ एक्टर संग उनकी तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.

फैंस लुटा रहे एक्ट्रेस पर प्यार

  • The lady hot 🥵 than a hotter. That raw look makes me mad. Hot is a small word to describe you.
    Bold queen...
    Meri heart ki raani.. @MalavikaM_
    Happy birthday🎉🎉🎉
    Enjoy the day dear.
    I wish I wannaa 💦💦💦💦 you once in my life time, if I get a chance.#HBDMalavikaMohanan pic.twitter.com/bZE2vYKHgP

    — Dileep (@ActressAddicter) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक फैन ने लिखा, हमारी देवी मालविका मोहनन को जन्मदिन की ढेरों बधाई'. वहीं, साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के फैन पेज पर भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया है, चारू मैम को जन्मदिन की बधाई'. सुपरस्टार विजय के फैन पेज पर लिखा है, हमारी 'मास्टर' गर्ल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं'.

मालविका मोहनन का फिल्मी करियर

बता दें, मालविका ने साल 2013 में मलयालम फिल्म 'पत्तम पोल' से अभिनय की शुरुआत की थी. मालविका को अभी तक मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में कुल 6 फिल्मों में देखा गया है. हिंदी में वह फिल्म बियॉन्ड का द क्लाउड्स (2017) में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म 'युध्रा' है, जिसकी शूटिंग जारी है.

इसके अलावा मालविका को नेटफ्लिक्स सीरीज 'मसाबा-मसाबा' (2020) में देखा गया था. यह एक इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज थी.

ये भी पढे़ं : मालविका मोहनन की लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरों पर डालिए एक नजर, बोल पड़ेंगे- वाह!

सोशल मीडिया पर एक्टिव

फिल्मों के अलावा मालविका पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस अपने ग्लैमर अंदाज के लिए मशहूर हैं. वह आए दिन फैंस के लिए नई-नई और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मालविका को इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं.

ये भी पढे़ं : Arbaaz Khan B'day: फिगर-ब्यूटी में Ex वाइफ मलाइका अरोड़ा से कम नहीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड

Last Updated : Aug 4, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.