मुंबई : बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त बीते चार दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. संजय आज भी अपनी अदायगी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. चाहे बतौर एक्टर हो या फिर विलेन संजय दत्त हर रोल में फिट हैं. पिछली बार संजय दत्त को मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' में बतौर विलेन देखा गया था. फिल्म में संजय दत्त के रोल ने धमाका मचा दिया था. संजय दत्त अपनी दमदार पर्सनैलिटी के चलते भी बॉलीवुड में जाने जाते हैं. लेकिन इतने बड़े स्टार होने के बाद भी उनके बच्चे बॉलीवुड के लिटिल हीरो टाइगर श्रॉफ को पसंद करते हैं. यह हम नहीं बल्कि खुद संजय दत्त ने बताया है.
संजय दत्त और मान्यता दत्त के बच्चे शाहरान और इकरा को बॉलीवुड के एक और दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ पसंद आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त के बच्चे पैनडेमिक के बाद से दुबई में हैं. संजय दत्त मुंबई में काम करने के बाद बच्चों से मिलने दुबई जाते हैं.
एक्टर ने कहा, 'जब मैं काम नहीं कर रहा होता हूं तो मैं दुबई अपने बच्चों से मिलने जाता हूं और वहां अपने बच्चों संग समय बिताता हूं. संजय ने आगे बताया कि मेरा बेटा एक फुटबॉलर है, उसे खेलना पसंद है, इसके बारे में उसे सारी नॉलेज है, इकरा एक कलाकार है, वह अच्छी पेंटिंग्स बनाती है और पियानो भी अच्छा बजाती है, मैं आज के बच्चों से इंप्रेस हूं, वह अपने काम में ध्यान लगाते हैं और इनोवेटिव हैं, इस उम्र में हम ऐसे नहीं थे, उन्हें बड़ा होते देख रहा हूं अच्छा लग रहा है, उन्होंने मेरी कई फिल्में देखी हैं, लेकिन उन्हें टाइगर श्रॉफ पसंद है.
बता दें, संजय दत्त इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान में विलेन के रोल के लिए चर्चा में हैं और हाल ही में उन्हें सेट पर भी देख गया था.
ये भी पढे़ं : Jawan : शाहरुख खान की 'जवान' से संजय दत्त का साउथ इंडियन लुक LEAK, शर्ट-लुंगी में क्या लग रहे 'बाबा'