मुंबई: 14 अगस्त को 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एल्विश यादव ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन चलाया. जिसमें 595k व्यूवर्स के साथ उन्होंने इंडिया के मेक्सिमम लाइव व्यूवर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसके बाद एल्विश का इंस्टाग्राम भी क्रेश हो गया. वहीं ऐसे करने वाले वे इंडिया के नं. 1 और वर्ल्ड के नं. 10 सेलेब्रिटी बन गए हैं.
MC STAN का रिकॉर्ड तोड़ा
एल्विश से पहले मेक्सिमम लाइव का रिकॉर्ड 'बिग बॉस 16' के विनर MC Stan के नाम था. लेकिन अब लगभग 600k लाइल व्यूवर्स के साथ एल्विश इंडिया के MC Stan को पछाड़कर इंडिया के नं. 1 सेलेब्रिटी बन गए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड ऐसा करने वाले वे दुनिया के नं. 10 सेलेब्रिटी बन गए हैं.
इंस्टाग्राम हुआ क्रेश
एल्विश के इंस्टाग्राम लाइव पर इतने व्यूवर्स आए कि उनका इंस्टाग्राम ही क्रेश हो गया. जिसके बाद एल्विश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर ये गुड न्यूज शेयर की. 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आने के केवल 30 दिनों में एल्विश के फॉलोअर्स 10 मिलियन हो गए. 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर बनना एल्विश के लिए एक माइलस्टोन साबित हुआ है.
एल्विश ने फैंस का किया शुक्रियाअदा
इंस्टाग्राम लाइव क्रेश होने के बाद एल्विश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस का शुक्रियाअदा किया है. एल्विश के लाइव सेशन ने 5,95,000 से ज्यादा व्यूवर्स के साथ भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले इंस्टाग्राम लाइव का रिकॉर्ड बनाया. और दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लाइव सेशन की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री ली थी. और फिनाले में अभिषेक मल्हान को पछाड़कर विनर बने थे.