मुंबई: असत्य पर सत्य की जीत का शानदार जश्न पवित्रता और विश्वास के साथ हर साल देशभर में मनाया जाता है. फिल्म जगत इस त्योहार की खूबसूरत कॉन्सेप्ट से अछूता नहीं रहा है. फिल्म जगत में ऐसी फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है, जहां असत्य पराजित हुआ और सत्य तमाम मुश्किलों की थपेड़ों को सहता हुआ उठकर खड़ा हो गया. बुधवार को दशहरा है, ऐसे में आइए नजर डालते हैं ऐसी शानदार फिल्मों पर, जिसमें रावण रुपी गलत चीजों का दहन हो गया.
लज्जा: 2001 में बनी हिन्दी फिल्म है, इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत में महिलाओं की दुर्दशा पर आधारित है. तथ्य यह है कि फिल्म में सभी मुख्य चार महिलाओं के नाम (मैथिली, जानकी, रामदुलारी और वैदेही) आदर्श हिंदू महिला सीता के नाम के संस्करण हैं. मनीषा कोइराला इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित, रेखा, महिमा चौधरी, अनिल कपूर के साथ ही अजय देवगन और जैकी श्राफ भी शामिल हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मरजावां: एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. सह-निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म को एक हिंसक और ड्रामा प्रेम कहानी के रूप में पेश किया है. फिल्म 15 नवंबर 2019 को भारत में रिलीज हुई. फिल्म संदेश देता है कि हीरो जीतेगा, विलेन हारेगा और बुराई हर हाल में हारेगी. फिल्म की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत की थी. फिल्म में रितेश देशमुख का किरदार रावण की तरह था. फिल्म में सिद्धार्थ का नाम रघु था, जो भगवान श्रीराम का ही एक नाम है.
कलंक: करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ के गाने घर मोरे परदेसिया... में रामायण का पूरा दृश्य फिल्माया गया था. इसमें सीता और लक्ष्मण के साथ श्रीराम के वनवास जाने से लेकर रावण दहन के बाद अयोध्या लौटने वाला पूरा दृश्य फिल्माया गया था.
रावण: मणि रत्नम द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड फिल्म है, रावण हिन्दी के साथ ही तमिल भाषा में भी बनाई गई थी. फिल्म के मुख्य सितारे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय थे इसके साथ ही अन्य सितारों में गोविन्दा, प्रियमणि आदि प्रमुख रुप से है. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं. फिल्म को तेलुगू में भी डब किया गया. साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म रावण में रामायण की कहानी को ट्विस्ट के साथ दिखाया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर संजय दत्त ने घर में कराया हवन, तस्वीरें शेयर कर लिखा- जय माता दी