ETV Bharat / entertainment

'डंकी' बनाम 'सालार', एडवांस बुकिंग में कौन किसपर भारी, किस फिल्म को मिल रही बिग ओपनिंग, यहां जानें सबकुछ - prabhas

Dunki Vs Salaar Advance Booking : शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार को रिलीज होने में अब बस थोड़ा समय बचा है. जानिए एडवांस बुकिंग मामले में कौन सी फिल्म किस पर भारी है.

Dunki Vs Salaar
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:34 AM IST

हैदराबाद : साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लेश होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' तो वहीं, साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' रिलीज की दहलीज पर खड़ी हैं. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. 'डंकी' और 'सालार' की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और आइए जानते हैं आखिर कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, 'डंकी' और 'सालार' दोनों ही क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. एक तरफ शाहरुख खान के फैंस तो दूसरी तरफ प्रभास के मास फैंस अपने-अपने स्टार की फिल्म की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं. 'डंकी' 21 दिसंबर तो 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है.

किसे मिल रही बिग ओपनिंग?

शाहरुख खान की 'डंकी' ने देशभर में ओपनिंग डे के लिए 2,55,796 टिकट सेल कर दिए हैं, जिससे 7.36 करोड़ का बिजनेस ए़डवांस बुकिंग से कर लिया है. जबकि 'सालार' ने पूरे भारत में 4,338 शोज के लिए 2,46,772 एडवांस टिकट सेल कर दिये हैं. वहीं, हिंदी दर्शकों से सालार का एडवांस बुकिंग में कलेक्शन 1.1 करोड़ (हिंदी) हुआ है, जो कि 35,946 टिकटों का आंकड़ा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सालार के दूसरे ट्रेलर के बाद बढ़ी कमाई

वहीं, बीते दिन सालार पार्ट 1 सीजफायर का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हुआ, जिसके बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग में बड़ा उछाल देखने को मिला है. गौरतलब है कि 'सालार' की एडवांस बुकिंग बीती 15 दिसंबर से शुरू हुई है और 'सालार' ने चार दिनों में 2.45 लाख टिकट सेल किए हैं और देशभर में ओपनिंग डे के लिए 6.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानि शाहरुख की डंकी से 1 करोड़ कम कमाई की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट गिरिश वानखेड़े ने एक इंटरव्यू में बताया है कि 'सालार' के मुकाबले 'डंकी' की स्थिति अच्छी दिख रही है. दोनों फिल्मों के ट्रेलर देखें तो 'डंकी' को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और साथ ही शाहरुख खान ने मौजूदा साल में 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉबस्टर फिल्में भी दी हैं, जिनका पॉजिटिव असर डंकी पर साफ दिखेगा.

कौन किस पर भारी?

वहीं, 'डंकी' अभी भी 'सालार' से आगे चल रही है और शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. बता दें, सालार देशभर की 4,338 स्क्रीन पर रिलीज होगी तो वहीं, डंकी 9665 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. डंकी स्क्रीन के मामले में भी सालार से 5000 आगे बढ़त ले रही है.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने सॉन्ग 'बंदा' के लिए दिलजीत दोसांझ को थैंक्स बोल किया ये वादा, दिल जीत लेगा पाजी का रिएक्शन

हैदराबाद : साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लेश होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' तो वहीं, साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' रिलीज की दहलीज पर खड़ी हैं. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. 'डंकी' और 'सालार' की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और आइए जानते हैं आखिर कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, 'डंकी' और 'सालार' दोनों ही क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. एक तरफ शाहरुख खान के फैंस तो दूसरी तरफ प्रभास के मास फैंस अपने-अपने स्टार की फिल्म की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं. 'डंकी' 21 दिसंबर तो 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है.

किसे मिल रही बिग ओपनिंग?

शाहरुख खान की 'डंकी' ने देशभर में ओपनिंग डे के लिए 2,55,796 टिकट सेल कर दिए हैं, जिससे 7.36 करोड़ का बिजनेस ए़डवांस बुकिंग से कर लिया है. जबकि 'सालार' ने पूरे भारत में 4,338 शोज के लिए 2,46,772 एडवांस टिकट सेल कर दिये हैं. वहीं, हिंदी दर्शकों से सालार का एडवांस बुकिंग में कलेक्शन 1.1 करोड़ (हिंदी) हुआ है, जो कि 35,946 टिकटों का आंकड़ा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सालार के दूसरे ट्रेलर के बाद बढ़ी कमाई

वहीं, बीते दिन सालार पार्ट 1 सीजफायर का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हुआ, जिसके बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग में बड़ा उछाल देखने को मिला है. गौरतलब है कि 'सालार' की एडवांस बुकिंग बीती 15 दिसंबर से शुरू हुई है और 'सालार' ने चार दिनों में 2.45 लाख टिकट सेल किए हैं और देशभर में ओपनिंग डे के लिए 6.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानि शाहरुख की डंकी से 1 करोड़ कम कमाई की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट गिरिश वानखेड़े ने एक इंटरव्यू में बताया है कि 'सालार' के मुकाबले 'डंकी' की स्थिति अच्छी दिख रही है. दोनों फिल्मों के ट्रेलर देखें तो 'डंकी' को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और साथ ही शाहरुख खान ने मौजूदा साल में 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉबस्टर फिल्में भी दी हैं, जिनका पॉजिटिव असर डंकी पर साफ दिखेगा.

कौन किस पर भारी?

वहीं, 'डंकी' अभी भी 'सालार' से आगे चल रही है और शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. बता दें, सालार देशभर की 4,338 स्क्रीन पर रिलीज होगी तो वहीं, डंकी 9665 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. डंकी स्क्रीन के मामले में भी सालार से 5000 आगे बढ़त ले रही है.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने सॉन्ग 'बंदा' के लिए दिलजीत दोसांझ को थैंक्स बोल किया ये वादा, दिल जीत लेगा पाजी का रिएक्शन
Last Updated : Dec 19, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.