ETV Bharat / entertainment

'डंकी सक्सेस पार्टी' की सामने आईं तस्वीरें, शाहरुख खान ने लुटाया इस एक्टर पर खूब प्यार, Pics - Dunki

Dunki Success Party : शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की तीसरी हिट फिल्म डंकी की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. यहां देखें सबसे पहले.

Dunki Success Party
'डंकी सक्सेस पार्टी'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 1:09 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी का डंका अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म बीती 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. डंकी ने अब तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान ने लगातार तीन फिल्में हिट की हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अब फिल्म की सक्सेस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान, फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और फिल्म में साइड रोल में दिखे एक्टर अनिल ग्रोवर दिख रहे हैं.

  • Thank You each and everyone of you for showering your immense love to the film #Dunki and making it a Blockbuster Success ❤️

    Here are the some memorable captures from #DunkiSuccessParty ❤️#Dunki running successfully in cinemas near you, Book your tickets right away.… pic.twitter.com/fZIdQhSH6V

    — Raj Kumaar Hirani (@RajKumaarHirani) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमाल के कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अनिल ने लंबा चौड़ा नोट लिखा है. साथ ही अपने इस पोस्ट में शाहरुख खान और डायरेक्टर समेत सभी स्टारकास्ट, फैंस और अपने दोस्तों के प्रति आभार जताया है.

इन तस्वीरों में शाहरुख खान को ब्लैक शर्ट और क्रीम कलर पैंट में देखा जा रहा है और वहीं, अनिल व्हाइट कुर्ते में दिख रहे हैं. राजकुमार हिरानी ग्रे शर्ट में देख सकते हैं. इससे पहले बीती 5 जनवरी को डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी अपने एक्स हैंडल पर डंकी की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं और साथ ही लंबा चौड़ा नोट शेयर किया था.

डंकी का कलेक्शन

बता दें, डंकी 6 जनवरी को डंकी आज अपने 16वें दिन की रिलीज में चल रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 422.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी का डंका अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म बीती 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. डंकी ने अब तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान ने लगातार तीन फिल्में हिट की हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अब फिल्म की सक्सेस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान, फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और फिल्म में साइड रोल में दिखे एक्टर अनिल ग्रोवर दिख रहे हैं.

  • Thank You each and everyone of you for showering your immense love to the film #Dunki and making it a Blockbuster Success ❤️

    Here are the some memorable captures from #DunkiSuccessParty ❤️#Dunki running successfully in cinemas near you, Book your tickets right away.… pic.twitter.com/fZIdQhSH6V

    — Raj Kumaar Hirani (@RajKumaarHirani) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमाल के कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अनिल ने लंबा चौड़ा नोट लिखा है. साथ ही अपने इस पोस्ट में शाहरुख खान और डायरेक्टर समेत सभी स्टारकास्ट, फैंस और अपने दोस्तों के प्रति आभार जताया है.

इन तस्वीरों में शाहरुख खान को ब्लैक शर्ट और क्रीम कलर पैंट में देखा जा रहा है और वहीं, अनिल व्हाइट कुर्ते में दिख रहे हैं. राजकुमार हिरानी ग्रे शर्ट में देख सकते हैं. इससे पहले बीती 5 जनवरी को डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी अपने एक्स हैंडल पर डंकी की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं और साथ ही लंबा चौड़ा नोट शेयर किया था.

डंकी का कलेक्शन

बता दें, डंकी 6 जनवरी को डंकी आज अपने 16वें दिन की रिलीज में चल रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 422.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.