ETV Bharat / entertainment

Drishyam 2 Teaser OUT: 'दृश्यम 2' का टीजर रिलीज, अजय देवगन ने कबूला जुर्म? - अजय देवगन मूवी

Drishyam 2 Teaser OUT: 'दृश्यम 2' का 29 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म कब रिलीज होगी जानिए.

Drishyam 2 Teaser
Drishyam 2 Teaser
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 12:13 PM IST

हैदराबाद : अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' का 29 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. इससे पहले अजय देवगन ने 28 सितंबर को फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. साथ ही बताया था कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी. इसके साथ ही अजय ने जो फिल्म का पोस्टर जारी किया था, वो बेहद शानदार है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'दृश्यम-2' का पोस्टर जारी कर लिखा था, '2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सलगांवकर की परिवार के साथ एक बार फिर वापसी'. इसी के साथ अजय ने बताया है कि फिल्म की टीजर कल यानि 29 सितंबर को रिलीज होगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है टीजर?

1.22 मिनट के रिकॉल टीजर में फिल्म के पहले भाग की झलकियां दिखाई जा रही हैं और अंत में अजय देवगन यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ये मेरा कंफेशन है. इससे पता चलता है कि अजय फिल्म के दूसरे भाग में अपना जुर्म कबूल करते नजर आएंगे.

कैसा था फिल्म का पोस्टर ?

अजय ने जो फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है उसमें वह अपने परिवार संग खड़े हैं. अजय के हाथ में फावड़ा, अजय की पत्नी के किरदार में साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन कंधे पर बैग लटकाई खड़ी हैं. वही, अजय की बड़ी बेटी के हाथ में लोहे की रॉड तो और छोटी बेटी के हाथ में एक सीडी ड्राइव है. यह सभी स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम पंडाल की ओर मुंह करे खड़े हैं. पोस्टर बाईं तरफ फिल्म रिलीज डेट 18 नवंबर 2022 लिखी हुई है.

बता दें, फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. इससे एक दिन पहले (27 सितंबर) को अजय देवगन ने कुछ पुराने बिल शेयर कर फैंस में फिल्म को लेकर बेचैनी कर दी थी. अजय ने जो बिल शेयर किये थे वह उनकी फिल्म फिल्म दृश्यम (2015) से जुड़े थे. इस फिल्म का टॉप डायलॉग '2 अक्टूबर को क्या हुआ था?’ बहुत पॉपुलर है.

अजय की अपकमिंग फिल्में

'दृश्यम-2' के अलावा अजय देवगन फिल्म 'भोला' और 'थौंक गॉड' से भी चर्चा में हैं. भोला साउथ फिल्म कैदी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक बताई जा रही है. वहीं, फिल्म थैंक गॉड एक रोमांटिक, ड्रामा और कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार कर रहे हैं. फिल्म थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग शेयर की ये तस्वीर, फैन बोला- रानी-महारानी एक साथ

हैदराबाद : अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' का 29 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. इससे पहले अजय देवगन ने 28 सितंबर को फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया था. साथ ही बताया था कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी. इसके साथ ही अजय ने जो फिल्म का पोस्टर जारी किया था, वो बेहद शानदार है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'दृश्यम-2' का पोस्टर जारी कर लिखा था, '2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सलगांवकर की परिवार के साथ एक बार फिर वापसी'. इसी के साथ अजय ने बताया है कि फिल्म की टीजर कल यानि 29 सितंबर को रिलीज होगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है टीजर?

1.22 मिनट के रिकॉल टीजर में फिल्म के पहले भाग की झलकियां दिखाई जा रही हैं और अंत में अजय देवगन यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ये मेरा कंफेशन है. इससे पता चलता है कि अजय फिल्म के दूसरे भाग में अपना जुर्म कबूल करते नजर आएंगे.

कैसा था फिल्म का पोस्टर ?

अजय ने जो फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है उसमें वह अपने परिवार संग खड़े हैं. अजय के हाथ में फावड़ा, अजय की पत्नी के किरदार में साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन कंधे पर बैग लटकाई खड़ी हैं. वही, अजय की बड़ी बेटी के हाथ में लोहे की रॉड तो और छोटी बेटी के हाथ में एक सीडी ड्राइव है. यह सभी स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम पंडाल की ओर मुंह करे खड़े हैं. पोस्टर बाईं तरफ फिल्म रिलीज डेट 18 नवंबर 2022 लिखी हुई है.

बता दें, फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. इससे एक दिन पहले (27 सितंबर) को अजय देवगन ने कुछ पुराने बिल शेयर कर फैंस में फिल्म को लेकर बेचैनी कर दी थी. अजय ने जो बिल शेयर किये थे वह उनकी फिल्म फिल्म दृश्यम (2015) से जुड़े थे. इस फिल्म का टॉप डायलॉग '2 अक्टूबर को क्या हुआ था?’ बहुत पॉपुलर है.

अजय की अपकमिंग फिल्में

'दृश्यम-2' के अलावा अजय देवगन फिल्म 'भोला' और 'थौंक गॉड' से भी चर्चा में हैं. भोला साउथ फिल्म कैदी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक बताई जा रही है. वहीं, फिल्म थैंक गॉड एक रोमांटिक, ड्रामा और कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार कर रहे हैं. फिल्म थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग शेयर की ये तस्वीर, फैन बोला- रानी-महारानी एक साथ

Last Updated : Sep 29, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.