हैदराबाद : Drishyam 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम-2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन भी बरकरार रहा और फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली. फिल्म ने महज 6 दिनों में 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया था और फिल्म के सातवें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी. फिल्म बीती 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
बॉक्स पर 'दृश्यम 2' की आंधी बरकरार
बता दें, 'दृश्यम 2' ने 6 दिनों में 96.04 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सिनेमाघरों में दर्शकों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए, फिल्म सातवें दिन (24 नवंबर) यकीनन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म की 6 दिनों की कमाई पर नजर डालें तो, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़, दूसरे दिन 21.59 करोड़, तीसरे दिन 27.17 करोड़, चौथे दिन 11.87 करोड़, पांचवें दिन 10.48 करोड़ और छठे दिन 9.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.70 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म का एक हफ्ते का कुल कलेक्श 105 करोड़ रुपये हो गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कितना है फिल्म का बजट?
बता दें, अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म 'दृश्यम-2' का मेकिंग बजट महज 50 करोड़ रुपये है. ऐसे में पहले ही हफ्ते में फिल्म ने अपनी लागत से दोगुना कमाई कर ली है. साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'दृश्यम' सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जो फिल्म के आखिरी तक सस्पेंस बनाकर रखती है. अजय देवगन फिल्म में विजय सालगांवकर नामक किरदार में हैं, जो एक साधारण परिवार से है और दो लड़कियों का पिता है. फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन निभा रही हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू भी अहम रोल में हैं. बता दें, 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने लीड रोल प्ले किया था.
ये भी पढे़ं : ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट से अक्षय कुमार भी हुए नाराज, बोले- 'वो हैं तो हम हैं'