ETV Bharat / entertainment

Dream Girl 2 Review: किसी के लिए 'Mind-Blowing' तो कुछ को लगी 'फैमिली एंटरटेनर', जानें दर्शकों को कैसी लगी 'ड्रीम गर्ल 2' - अनन्या पांडे

'ड्रीम गर्ल 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. क्या आयुष्मान खुराना अपने फैंस और दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो पाए है या नहीं? आइए एक नजर डालते है फिल्म के रिव्यू पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 2:17 PM IST

मुंबई: 'ड्रीम गर्ल' की पूजा एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में कॉमिक के साथ वापस आ गई है. जी हां, आयुष्मान खुराना और राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल 2' आज 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे भी दर्शकों को एंटरटेन करती दिख रही हैं, जबकि पहले भाग में लीड एक्ट्रेस के रूप में नुसरत भरुचा थीं. ओपनिंग डे पर पहला शो देखने के बाद फैंस और दर्शकों ने ट्विटर पर फिल्म की समीक्षा की है.

चार साल बाद, फिल्म 'ड्रीम गर्ल' अपने सीक्वल के साथ लोगों को हंसाने आ गई है. इस बार आयुष्मान की पूजा अपने होठों के क्लोज-अप शॉट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसे मेक-ओवर के साथ एक क्रॉस ड्रेसिंग ट्रीटमेंट भी देखने को मिला. फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा के नए लुक के साथ नजर आ रहे हैं. उनके लिए चुनौती सिर्फ पूजा को फिर से बनाना नहीं है, बल्कि उसे एक जोरदार कैरिकेचर एक्ट बनने से बचाना है.

ट्विटर रिव्यू
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ड्रीम गर्ल 2 हंसी-मजाक के लिए देखने लायक एक बेहतरीन फिल्म है. यह मजेदार वन-लाइनर्स और दिल छू लेने वाले पलों से भरपूर है.

'एक दूसरे यूजर ने लिखा है, एक लाइन में ड्रीम गर्ल 2 का रिव्यू. माइंड ब्लोइंग एंटरटेनर.' वहीं, एक यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं.

एक दूसरे ट्विटर यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'अच्छा फैमिली एंटरटेनर. आयुष्मान खुराना इस फिल्म के हीरो के साथ-साथ हीरोइन भी हैं. विजय राज, अन्नू कपूर, राजपाल यादव और अन्य सहायक कलाकार भी अच्छे है. लेकिन बहुत ज्यादा उम्मीद मत करो.

  • Movie review :Dream Girl 2
    Best Entertaining movie of 2023
    Direction : Amazing
    Cast : Amazing . Each and every character justice with their character
    Screenplay : Amazing …very entertaining
    Dialogues : lots of great and funny Dialogues punches
    Full movie review 3.5/5 pic.twitter.com/6nqEQOGzL4

    — Abhishek Kumar Dixit (@abdixit15) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य यूजर ने लिखा है, ' अभी-अभी ड्रीम गर्ल 2 का सुबह-सुबह शो खत्म हुआ. यह एक गिगलफेस्ट एडवेंचर्स है, एक ऐसी फिल्म जो ह्यूमर और फन से भरपूर है. स्टारकास्ट का अच्छा प्रदर्शन.'

'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी
फिल्म की कहानी करम और उसकी प्रेमिका (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लोन से जूझ रहे हैं. ये लोन दोनों की शादी करने में बांधा बनती है. समस्या के समाधान के लिए करम पूजा के रूप में काम करने और एक अमीर बिजनेसमैन, जिसका किरदार परेश रावल निबा रहे हैं, के बेटे से शादी करने का फैसला करता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'ड्रीम गर्ल' की पूजा एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में कॉमिक के साथ वापस आ गई है. जी हां, आयुष्मान खुराना और राज शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल 2' आज 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे भी दर्शकों को एंटरटेन करती दिख रही हैं, जबकि पहले भाग में लीड एक्ट्रेस के रूप में नुसरत भरुचा थीं. ओपनिंग डे पर पहला शो देखने के बाद फैंस और दर्शकों ने ट्विटर पर फिल्म की समीक्षा की है.

चार साल बाद, फिल्म 'ड्रीम गर्ल' अपने सीक्वल के साथ लोगों को हंसाने आ गई है. इस बार आयुष्मान की पूजा अपने होठों के क्लोज-अप शॉट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसे मेक-ओवर के साथ एक क्रॉस ड्रेसिंग ट्रीटमेंट भी देखने को मिला. फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा के नए लुक के साथ नजर आ रहे हैं. उनके लिए चुनौती सिर्फ पूजा को फिर से बनाना नहीं है, बल्कि उसे एक जोरदार कैरिकेचर एक्ट बनने से बचाना है.

ट्विटर रिव्यू
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ड्रीम गर्ल 2 हंसी-मजाक के लिए देखने लायक एक बेहतरीन फिल्म है. यह मजेदार वन-लाइनर्स और दिल छू लेने वाले पलों से भरपूर है.

'एक दूसरे यूजर ने लिखा है, एक लाइन में ड्रीम गर्ल 2 का रिव्यू. माइंड ब्लोइंग एंटरटेनर.' वहीं, एक यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं.

एक दूसरे ट्विटर यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'अच्छा फैमिली एंटरटेनर. आयुष्मान खुराना इस फिल्म के हीरो के साथ-साथ हीरोइन भी हैं. विजय राज, अन्नू कपूर, राजपाल यादव और अन्य सहायक कलाकार भी अच्छे है. लेकिन बहुत ज्यादा उम्मीद मत करो.

  • Movie review :Dream Girl 2
    Best Entertaining movie of 2023
    Direction : Amazing
    Cast : Amazing . Each and every character justice with their character
    Screenplay : Amazing …very entertaining
    Dialogues : lots of great and funny Dialogues punches
    Full movie review 3.5/5 pic.twitter.com/6nqEQOGzL4

    — Abhishek Kumar Dixit (@abdixit15) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य यूजर ने लिखा है, ' अभी-अभी ड्रीम गर्ल 2 का सुबह-सुबह शो खत्म हुआ. यह एक गिगलफेस्ट एडवेंचर्स है, एक ऐसी फिल्म जो ह्यूमर और फन से भरपूर है. स्टारकास्ट का अच्छा प्रदर्शन.'

'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी
फिल्म की कहानी करम और उसकी प्रेमिका (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लोन से जूझ रहे हैं. ये लोन दोनों की शादी करने में बांधा बनती है. समस्या के समाधान के लिए करम पूजा के रूप में काम करने और एक अमीर बिजनेसमैन, जिसका किरदार परेश रावल निबा रहे हैं, के बेटे से शादी करने का फैसला करता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.