वॉशिंगटन: कनाडाई रैपर-सिंगर और सॉन्ग राइटर ड्रेक ने खुलासा किया है कि वह अपने हेल्थ संबंधी परेशानियों की वजह से कुछ दिनों के लिए संगीत से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं शायद कुछ समय के लिए म्यूजिक से दूर रहूंगा और क्रिएट नहीं कर पाऊंगा. ड्रेक ने कहा कि अब मुझे सबसे पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है और इसी वजह से मैने यह फसला लिया है. ड्रेक ने कहा कि हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे.
रैपर ने खुलासा किया कि वह वर्षों से अपने पेट की अजीब समस्याओं से जूझ रहे हैं और अब उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. ऐसे में सिंगर ने कहा कि मुझे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है और मुझे सही होने की जरूरत है. रैपर ने अपने फैंस को समझाते हुए कहा कि मैं थोड़े समय के लिए स्टूडियो का दरवाजा बंद कर दूंगा. मुझे यह भी पता नहीं है कि थोड़ा सा क्या है और इसमें कितना समय लगेगा. उन्होंने कहा कि वह शायद एक साल के लिए दूर हो सकते हैं.
ड्रेक अपने नए एल्बम फॉर ऑल द डॉग्स लॉन्च किए और रिलीज से पहलेदौरे पर आए ड्रेक ने लोगों का मनोरंजन किया.'वन डांस' कलाकार ने कहा कि जीवन में खुद पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है. 36 वर्षीय रैपर ड्रेक ने कहा कि मैंने इसीलिए कुछ दिनों का ब्रेक लेने की जरुरत है.