मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके चेहरे पर घाव के निशान देखे जा रहे हैं. दिव्या दिग्गज कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और अपनी खूबसूरती से फिल्म जगत में मशहूर हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने दिखाया चोटिल चेहरा
दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. इसमें एक्ट्रेस ने अपने चोटिल चेहरे की पांच तस्वीरें शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों में दिव्या के गाल पर घाव के लाल निशान साफ देखे जा सकते हैं.
इन चोटिल तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस लिखती हैं, अपने अपकमिंग एक्शन प्रोजेक्ट के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गई हूं, लेकिन शो चलते रहना चाहिए, बसर मुझे आपका प्यार और मुझे ठीक महसूस कराने वाली ऊर्जा चाहिए.
फैंस कर रहे चिंता
अब दिव्या खोसला कुमार के फैंस को उनकी चिंता हो रही है और वह एक्ट्रेस के जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं. दिव्या के ज्यादा फैंस कमेंट्स बॉक्स में लिख रहे हैं गेट वेल सून. वहीं, कहीं फैंस ऐसे भी हैं जो दिव्या के ठीक होने के लिए भगवान से दुआ मांग रहे हैं.
सेलेब्स भी कर रहे दुआ
दिव्या खोसला की इन चोटिल तस्वीरों पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी चिंता जाहिर कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रातनानी, एक्टर रोहित रॉय और टीवी एक्टर विशाल सोलांकी ने एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की बात कही है.
ये भी पढे़ं : वेस्टर्न में बेहद ग्लैमरस तो ट्रेडिशनल में किसी परी से कम नहीं लगती हैं दिव्या खोसला कुमार