ETV Bharat / entertainment

Dhanush : कोई बोला बाबा रामदेव तो किसी ने कहा KGF Lite, नए लुक पर ट्रोल हुए साउथ एक्टर धनुष - Dhanush baba ramdev look

Dhanush : साउथ एक्टर धनुष को एयरपोर्ट पर बड़े-बड़े बाल और हैवी बियर्ड लुक में देखा गया, जहां उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक्टर के लुक पर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं.

Dhanush
साउथ एक्टर धनुष
author img

By

Published : May 29, 2023, 12:54 PM IST

Updated : May 29, 2023, 1:41 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार धनुष ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्टर 29 मई की सुबह एयरपोर्ट पर बड़े बाल और बियर्ड लुक में स्पॉट हुए. यहां एक्टर को उनके नए लुक के चलते पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक्टर एयरपोर्ट पर तेजी से जाते हुए दिख रहे हैं और इस बीच फैंस उनके संग सेल्फी भी ले रहे हैं. अब अपने इस नए लुक से सोशल मीडिया पर धनुष को ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजन्स अब एक्टर के लुक पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने दावा किया है कि अगर इनकी तस्वीर के साथ वीडियो शेयर नहीं की जाती तो इनका पहचानना मुश्किल हो जाता.

किसी ने कहा बाबा रामदेव तो....

एक्टर को एयरपोर्ट पर पर्पल हुडी में देखा जा रहा है. एक्टर की शोल्डर तक बाल आ रहे हैं और दाढ़ी भी बहुत घनी है. एक्टर ने आंखों पर चश्मा भी चढ़ाया है. पैप उनको अन्ना कहकर बुला रहे हैं और एक फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इधर, एक्टर बेहद जल्दी में नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन मजेदार हैं.

एक यूजर ने एक्टर के इस लुक की तुलना बाबा रामदेव से की तो एक ने लिखा है, केजीएफ लाइट. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं जो एक्टर को पहचान नहीं पा रहे हैं. एक लिखता है, बाबा रामदेव कपड़े पहनकर निकले हैं. एक और यूजर लिखता है, केजीएफ फिल्म देखने के अगले दिन का स्टाइल स्वैग'.

धनुष का वर्कफ्रंट

इन दिनों धनुष अपनी अपकमिंग तमिल पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म कैप्टन मिलर से चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अरुण मथेश्वरम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म कहानी लिखी है. फिल्म में धनुष के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस प्रियंका अरुल मोहन को देखा जाएगा. यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Dhanush : साउथ स्टार धनुष फिर करेंगे बड़ा धमाका, धांसू पोस्टर के साथ किया नई फिल्म का एलान

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार धनुष ने एक बार फिर अपने फैंस को चौंका दिया है. एक्टर 29 मई की सुबह एयरपोर्ट पर बड़े बाल और बियर्ड लुक में स्पॉट हुए. यहां एक्टर को उनके नए लुक के चलते पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक्टर एयरपोर्ट पर तेजी से जाते हुए दिख रहे हैं और इस बीच फैंस उनके संग सेल्फी भी ले रहे हैं. अब अपने इस नए लुक से सोशल मीडिया पर धनुष को ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजन्स अब एक्टर के लुक पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने दावा किया है कि अगर इनकी तस्वीर के साथ वीडियो शेयर नहीं की जाती तो इनका पहचानना मुश्किल हो जाता.

किसी ने कहा बाबा रामदेव तो....

एक्टर को एयरपोर्ट पर पर्पल हुडी में देखा जा रहा है. एक्टर की शोल्डर तक बाल आ रहे हैं और दाढ़ी भी बहुत घनी है. एक्टर ने आंखों पर चश्मा भी चढ़ाया है. पैप उनको अन्ना कहकर बुला रहे हैं और एक फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इधर, एक्टर बेहद जल्दी में नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन मजेदार हैं.

एक यूजर ने एक्टर के इस लुक की तुलना बाबा रामदेव से की तो एक ने लिखा है, केजीएफ लाइट. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं जो एक्टर को पहचान नहीं पा रहे हैं. एक लिखता है, बाबा रामदेव कपड़े पहनकर निकले हैं. एक और यूजर लिखता है, केजीएफ फिल्म देखने के अगले दिन का स्टाइल स्वैग'.

धनुष का वर्कफ्रंट

इन दिनों धनुष अपनी अपकमिंग तमिल पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म कैप्टन मिलर से चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अरुण मथेश्वरम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म कहानी लिखी है. फिल्म में धनुष के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस प्रियंका अरुल मोहन को देखा जाएगा. यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Dhanush : साउथ स्टार धनुष फिर करेंगे बड़ा धमाका, धांसू पोस्टर के साथ किया नई फिल्म का एलान

Last Updated : May 29, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.