ETV Bharat / entertainment

Jawan Success Meet: दीपिका ने 'किंग खान' को किया किस, तो पति रणवीर सिंह का आया ये कमेंट - दीपिका पादुकोण इन जवान सक्सेस मीट

बॉलीवुड के किंग खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तीमान रचे हैं. इसी के सेलिब्रेशन के चलते 15 सितंबर की शाम जवान सक्सेस मीट के नाम रही. जिसमें जवान के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. वहीं फिल्म में शानदार कैमियो से लाइमलाइट चुराने वाली दीपिका पादुकोण ने सक्सेस इवेंट से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

Deepika posted a photo with shah rukh from jawan success meet
दीपिका ने जवान सक्सेस मीट से शाहरुख के साथ पोस्ट की फोटो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 9:20 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' फैंस के दिलों पर राज कर रही है इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा के रखा हुआ है. अपनी रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए 'जवान' के मेकर्स ने मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में जवान सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज की जिसमें जवान की पूरी कास्ट ने हिस्सा लिया. सक्सेस मीट में शाहरुख के लुक से लेकर सबकी परफॉर्मेंस ने खूब चर्चा बटोरी. वहीं फिल्म में स्पेशल कैमियो करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने खूबसूरत साड़ी लुक में लाइमलाइट बटोरी.

दीपिका ने पोस्ट की तस्वीरें
जवान सक्सेस मीट में दीपिका ने व्हाईट साड़ी पहनी जिसमें ने कमाल की लग रही थी, वहीं शाहरुख की न्यू हेयरस्टाईल इवेंट का अट्रेक्शन सेंटर रही. दीपिका ने अपने इवेंट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. दीपिका ने अपनी फोटोज के साथ ही शाहरुख के साथ भी एक फोटो शेयर की जिसमें वे शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं, फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन लिखा,' इट्स द लास्ट वन फॉर मी'. दीपिका और शाहरुख की इस तस्वीर पर फैंस भर-भर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'किंग एंड क्वीन ऑफ बॉलीवुड'. वहीं एक ने लिखा,'बेस्ट पेयर ऑन द स्क्रीन'.

रणवीर ने किया क्यूट कमेंट
दीपिका और रणवीर की इस फोटो पर फैंस के साथ ही दीपका के हसबैंड और एक्टर रणवीर सिंह ने भी प्यारा सा कमेंट किया. उन्होंने लिखा,'इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है...'. जवान सक्सेस मीट में शाहरुख के साथ ही फिल्म के अन्य सितारों सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर एटली ने भी खूब ठुमके लगाए.

Ranveer Comment on deepika's post
दीपिका की पोस्ट पर रणवीर का कमेंट

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' फैंस के दिलों पर राज कर रही है इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा के रखा हुआ है. अपनी रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए 'जवान' के मेकर्स ने मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में जवान सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज की जिसमें जवान की पूरी कास्ट ने हिस्सा लिया. सक्सेस मीट में शाहरुख के लुक से लेकर सबकी परफॉर्मेंस ने खूब चर्चा बटोरी. वहीं फिल्म में स्पेशल कैमियो करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने खूबसूरत साड़ी लुक में लाइमलाइट बटोरी.

दीपिका ने पोस्ट की तस्वीरें
जवान सक्सेस मीट में दीपिका ने व्हाईट साड़ी पहनी जिसमें ने कमाल की लग रही थी, वहीं शाहरुख की न्यू हेयरस्टाईल इवेंट का अट्रेक्शन सेंटर रही. दीपिका ने अपने इवेंट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. दीपिका ने अपनी फोटोज के साथ ही शाहरुख के साथ भी एक फोटो शेयर की जिसमें वे शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं, फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन लिखा,' इट्स द लास्ट वन फॉर मी'. दीपिका और शाहरुख की इस तस्वीर पर फैंस भर-भर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'किंग एंड क्वीन ऑफ बॉलीवुड'. वहीं एक ने लिखा,'बेस्ट पेयर ऑन द स्क्रीन'.

रणवीर ने किया क्यूट कमेंट
दीपिका और रणवीर की इस फोटो पर फैंस के साथ ही दीपका के हसबैंड और एक्टर रणवीर सिंह ने भी प्यारा सा कमेंट किया. उन्होंने लिखा,'इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है...'. जवान सक्सेस मीट में शाहरुख के साथ ही फिल्म के अन्य सितारों सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर एटली ने भी खूब ठुमके लगाए.

Ranveer Comment on deepika's post
दीपिका की पोस्ट पर रणवीर का कमेंट

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.