हैदराबाद : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. मौजूदा साल 2024 के नवंबर में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में अपने 17 साल पूरे कर लेंगी. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में बीते 16 सालों में दीपिका ने एक से एक हिट फिल्म दी है और आज भी उनका परचम बॉलीवुड में लहरा रहा है. दीपिका बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. दीपिका पादुकोण ने 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब 5 जनवरी को एक्ट्रेस 38 साल की होने जा रही हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे दीपिका पादुकोण से जुड़ीं इन खास बातों पर.
दीपिका पादुकोण का बर्थडे सेलिब्रेशन
स्टार हसबैंड रणवीर सिंह के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन मना रहीं बॉलीवुड की मस्तानी अब अपना 38वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगी. फिलहाल कपल न्यू ईयर हॉलिडे पर है. अब दीपिका पादुकोण अपने फैंस को अपने जन्मदिन पर क्या तोहफा देती हैं, इसका भी इंतजार है. वहीं, दीपिका ने अपने जन्मदिन से पहले फैंस को खुश होने का बड़ा मौका तो जरूर दिया है. एक्ट्रेस ने कहा है कि वह अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह के साथ अपने बच्चे के इंतजार हैं. बता दें, कपल ने साल 2018 में शादी रचाई थी.
दीपिका पादुकोण का लाइफस्टाइल
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं और अब वह प्रियंका चोपड़ा की तरह एक ग्लोबल स्टार भी हैं. फिल्मों के अलावा दीपिका को कई इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड के लिए विज्ञापन करते देखा गया है और वह कईयों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
दीपिका पादुकोण की कमाई
दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ की बात करें तो इसमें वह फिल्मों, फिल्म प्रोडक्शन्स, ब्रांड एंडोर्समेंट समेत कई कंपनियों में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई करती हैं. दीपिका ने अपने फिल्म प्रोड्क्शन के तहत रणवीर सिंह स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 और खुद की फिल्म छपाक को बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ तकरीबन 500 करोड़ है.
एक फिल्म का कितना चार्ज करती हैं
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में वह एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की सालाना कमाई 40 से 50 करोड़ रुपये है. वहीं, आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 20 से 25 तो वहीं कैटरीना कैफ 15 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं.
'पद्मावती' का साइड बिजनेस
दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा अपना साइड बिजनेस भी करती हैं. दीपिका खुद अपना स्किन प्रोडक्ट सेल करती हैं, जोकि वर्ल्डफेमस है. इससे पहले साल 2013 में दीपिका ने क्लोदिंग ब्रांड 'ऑल अबाउट यू' का बिजनेस किया था.
इंस्टाग्राम से कितना कमाती हैं एक्ट्रेस
बता दें, इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर से करोड़ों रुपये कमाने वाले स्टार्स में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट का 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
समाजसेवी कार्य
इन सबके बावजूद, दीपिका समाजसेवा में बिलीव करती हैं. दीपिका पादुकोण खुद मेंटल हेल्थ का शिकार हो चुकी हैं. डिप्रेशन के चलते दीपिका पादुकोण खुद को खोने तक की बातें करने लगी थीं. ऐसे में परिजन और दोस्तों की मदद से दीपिका ने खुद को संभाला. आज दीपिका मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फाउंडेशन 'द लिव लव फाउंडेशन' और 'मोर दैन जस्ट सैड' के जरिए तनाव और एंजायटी से परेशान लोगों के लिए डॉक्टर उपलब्ध करा रही हैं.
दीपिका पादुकोण की हिट फिल्में
ओम शांति ओम
ये जवानी है दिवानी
चेन्नई एक्सप्रेस
गोलियों की रासलीला रामलीला
हैप्पी न्यू ईयर
बाजीराव मस्तानी
पद्मावत
पठान
जवान
दीपिका पादुकोण की अमकमिंग फिल्में
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 25 जनवरी को रिलीज हो रही इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन संग एक्शन करती दिखेंगी. वहीं, इससे पहले 12 जनवरी को दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा जाएगा. वहीं, मौजूदा साल में स्वंतत्रता दिवस को रिलीज हो रही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन में वह लेडी सिंघम के रोल में दिखेंगी.