ETV Bharat / entertainment

Oscars Awards 2023 : रेड कार्पेट पर खूब जंच रही राम चरण और दीपिका पादुकोण की जोड़ी - ऑस्कर अवार्ड्स 2033

Oscars Awards 2023 : ऑस्कर की स्टेज पर नाटू-नाटू सॉन्ग प्रजेंट करने के बाद दीपिका पादुकोण और राम चरण एक ही फ्रेम में नजर आए.

Oscars  Awards 2023
ऑस्कर
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 8:30 AM IST

लॉस एंजिलेस : ऑस्कर्स अवार्ड्स का आयोजन डॉल्बी स्टूडियो में हो रहा है और एक के बाद एक विजेताओं के नाम का एलान किया जा रहा है. फिलहाल अभी भारत की झोली में एक ऑस्कर अवार्ड गिरा है. इसे द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीता है. 95वें ऑस्कर समारोह में पहला ऑस्कर अपने नाम होने पर देशभर में खुशी की लहर है और अब बस आरआरआर की जीत का पूरे देश को इंतजार है. वहीं, इस समारोह में दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर जुड़ी हैं. यहां दीपिका ने आरआरआर के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू को प्रजेंट किया है. अब राम चरण और दीपिका पादुकोण की खूबसूरत जोड़ी की तस्वीर सामने आई है.

Oscars  Awards 2023
राम चरण और दीपिका पादुकोण

95वें ऑस्कर पुरस्कार के दौरान ऑस्कर के मंच पर दीपिका पहुंची तो पूरा सभागार तालियों से गूंज गया. दीपिका ने फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी धुन व बोल लोगों के दिलों में छा गयी है. इसके बारे में बहुत कुछ बताने की जरूरत नहीं है.

95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत के खाते में पहली सफलता 'The Elephant Whisperers' को मिली है. इसे Best Documentary Short Film का खिताब मिला है. इससे नाटू नाटू को लेकर उम्मीदें बढ़ गयी हैं. दीपिका ने आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में लोगों को जानकारी दी.

आपको बता दें कि कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कार में अपनी हनक दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है. फिल्म ने इस श्रेणी में अन्य चार नामांकित फिल्मों हॉलआउट, द मार्था मिशेल इफेक्ट, स्ट्रेंजर एट द गेट, और हाउ डू यू मेज़र ए ईयर से आगे निकलते हुए ऑस्कर में अपना झंडा गाड़ा है.

इसे भी पढ़ें.. Oscars 2023 Winners List : एक क्लिक में यहां देखें ऑस्कर्स विनर्स लिस्ट

लॉस एंजिलेस : ऑस्कर्स अवार्ड्स का आयोजन डॉल्बी स्टूडियो में हो रहा है और एक के बाद एक विजेताओं के नाम का एलान किया जा रहा है. फिलहाल अभी भारत की झोली में एक ऑस्कर अवार्ड गिरा है. इसे द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीता है. 95वें ऑस्कर समारोह में पहला ऑस्कर अपने नाम होने पर देशभर में खुशी की लहर है और अब बस आरआरआर की जीत का पूरे देश को इंतजार है. वहीं, इस समारोह में दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर जुड़ी हैं. यहां दीपिका ने आरआरआर के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू को प्रजेंट किया है. अब राम चरण और दीपिका पादुकोण की खूबसूरत जोड़ी की तस्वीर सामने आई है.

Oscars  Awards 2023
राम चरण और दीपिका पादुकोण

95वें ऑस्कर पुरस्कार के दौरान ऑस्कर के मंच पर दीपिका पहुंची तो पूरा सभागार तालियों से गूंज गया. दीपिका ने फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी धुन व बोल लोगों के दिलों में छा गयी है. इसके बारे में बहुत कुछ बताने की जरूरत नहीं है.

95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत के खाते में पहली सफलता 'The Elephant Whisperers' को मिली है. इसे Best Documentary Short Film का खिताब मिला है. इससे नाटू नाटू को लेकर उम्मीदें बढ़ गयी हैं. दीपिका ने आरआरआर के नाटू नाटू गाने के बारे में लोगों को जानकारी दी.

आपको बता दें कि कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कार में अपनी हनक दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है. फिल्म ने इस श्रेणी में अन्य चार नामांकित फिल्मों हॉलआउट, द मार्था मिशेल इफेक्ट, स्ट्रेंजर एट द गेट, और हाउ डू यू मेज़र ए ईयर से आगे निकलते हुए ऑस्कर में अपना झंडा गाड़ा है.

इसे भी पढ़ें.. Oscars 2023 Winners List : एक क्लिक में यहां देखें ऑस्कर्स विनर्स लिस्ट

Last Updated : Mar 13, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.