ETV Bharat / entertainment

DDLJ के 27 साल पूरे, शाहरुख खान-काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म की ये हैं खास बातें

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 12:52 PM IST

शाहरुख खान और काजोल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 20 अक्टूबर को 27 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी.

DDLJ
DDLJ

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 20 अक्टूबर को पूरे 27 साल हो गये हैं. फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड के 'बादशाह' और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान ने इस फिल्म से अपनी रोमांटिक इमेज बनाई थी. इस फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी और यह जोड़ी हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक रोमांटिक जोड़ी बन गई. इस जोड़ी ने अपनी पहली फिल्म से खूब फैंस बटोरे जो आज भी उनकी जोड़ी के दिवाने हैं.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

4 करोड़ में बनी थी डीडीएलजे

साल 1995 में 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'डीडीएलजे' ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ 89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13.50 करोड़ बटोरे थे. उस वक्त फिल्म की कुल ओवरसीज कमाई 102 करोड़ रुपये हुई थी.

आज तक छाई हुई है राज-सिमरन की जोड़ी

फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के बीच शानदार रोमांस को कपल के फैंस आज भी पसंद करते हैं. आज भी फैंस के दिलों में शाहरुख-काजोल की राज-सिरमन की जोड़ी बरकरार है.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

आदित्य चोपड़ा ने डेब्यू फिल्म से किया धमाल

फिल्म का निर्देशन दिवंगत दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म को यश चोपाड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी, किसी ने सोचा भी नहीं था.

फिल्म के गानों ने तोड़ा रिकॉर्ड

सॉन्ग 'मेहंदी लगा के रखना' के बिना इंडियन शादी कंप्लीट ही नहीं होती है. इस गाने का आज भी उतना ही क्रेज है, जितना उस वक्त था. इसके अलावा फिल्म के सभी गाने 'तुझे देखा तो' 'ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया', 'जरा सा झूमलूं मैं' 'मैरे ख्वाबों में जो आए' और 'रुकजा ओ दिल दिवाने' सभी चार्टबस्टर्स साबित हुए हैं.

इतना ही नहीं इन सभी गानों में आज भी उतना ही रस है और यह एक पल को भी बोरियत महसूस नहीं कराते हैं. फिल्म का एक-एका गाना आज भी लोगों की जुबां पर रटा हुआ है. फिल्म में जतिन-ललित के म्यूजिक ने फिल्म के हर गाने में जान फूंक दी है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान और काजोल के अलावा फिल्म में फिल्ममेकर करण जौहर, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी और परमीत सेठी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे. दर्शकों को इन सभी किरदारों ने अपनी ओर आकर्षित किया था.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म

हिंदी सिनेमा में डीडीएलजे एकमात्र ऐसी फिल्म है जो थिएटर पर सबसे लंबे समय तक चली है. मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में फिल्म 'डीडीएले' लगातार 20 साल तक चली है, जो हिंदी सिनेमा में एक इतिहास है. कहा जाता है कि इस थिएटर में आज भी फिल्म का एक शो चलता है.

शाहरुख खान नहीं थे पहली च्वॉइस

पहले इस फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को लेने के लिए बात चली थी, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद शाहरुख खान से पहले सैफ अली खान को इस फिल्म के लिए चुना जा रहा था, लेकिन डेट शेड्यूल की वजह से सैफ के हाथों से यह फिल्म निकल गई. आखिर में शाहरुख खान की झोली में यह फिल्म गिरी और उन्होंने साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं.

फिल्म को मिले अवार्ड

साल 1995 में फिल्म 'डीडीएलजे' ने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपनी झोली में डाले थे. इस फिल्म से शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढे़ं : इस फुल ऑफ एक्शन फिल्म में बनी विद्युत जामवाल-जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी, शूटिंग शुरू

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 20 अक्टूबर को पूरे 27 साल हो गये हैं. फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड के 'बादशाह' और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान ने इस फिल्म से अपनी रोमांटिक इमेज बनाई थी. इस फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी और यह जोड़ी हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक रोमांटिक जोड़ी बन गई. इस जोड़ी ने अपनी पहली फिल्म से खूब फैंस बटोरे जो आज भी उनकी जोड़ी के दिवाने हैं.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

4 करोड़ में बनी थी डीडीएलजे

साल 1995 में 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'डीडीएलजे' ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ 89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 13.50 करोड़ बटोरे थे. उस वक्त फिल्म की कुल ओवरसीज कमाई 102 करोड़ रुपये हुई थी.

आज तक छाई हुई है राज-सिमरन की जोड़ी

फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के बीच शानदार रोमांस को कपल के फैंस आज भी पसंद करते हैं. आज भी फैंस के दिलों में शाहरुख-काजोल की राज-सिरमन की जोड़ी बरकरार है.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

आदित्य चोपड़ा ने डेब्यू फिल्म से किया धमाल

फिल्म का निर्देशन दिवंगत दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म को यश चोपाड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी, किसी ने सोचा भी नहीं था.

फिल्म के गानों ने तोड़ा रिकॉर्ड

सॉन्ग 'मेहंदी लगा के रखना' के बिना इंडियन शादी कंप्लीट ही नहीं होती है. इस गाने का आज भी उतना ही क्रेज है, जितना उस वक्त था. इसके अलावा फिल्म के सभी गाने 'तुझे देखा तो' 'ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया', 'जरा सा झूमलूं मैं' 'मैरे ख्वाबों में जो आए' और 'रुकजा ओ दिल दिवाने' सभी चार्टबस्टर्स साबित हुए हैं.

इतना ही नहीं इन सभी गानों में आज भी उतना ही रस है और यह एक पल को भी बोरियत महसूस नहीं कराते हैं. फिल्म का एक-एका गाना आज भी लोगों की जुबां पर रटा हुआ है. फिल्म में जतिन-ललित के म्यूजिक ने फिल्म के हर गाने में जान फूंक दी है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान और काजोल के अलावा फिल्म में फिल्ममेकर करण जौहर, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी और परमीत सेठी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे. दर्शकों को इन सभी किरदारों ने अपनी ओर आकर्षित किया था.

DDLJ के 27 साल पूरे
DDLJ के 27 साल पूरे

इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म

हिंदी सिनेमा में डीडीएलजे एकमात्र ऐसी फिल्म है जो थिएटर पर सबसे लंबे समय तक चली है. मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में फिल्म 'डीडीएले' लगातार 20 साल तक चली है, जो हिंदी सिनेमा में एक इतिहास है. कहा जाता है कि इस थिएटर में आज भी फिल्म का एक शो चलता है.

शाहरुख खान नहीं थे पहली च्वॉइस

पहले इस फिल्म के लिए हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को लेने के लिए बात चली थी, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद शाहरुख खान से पहले सैफ अली खान को इस फिल्म के लिए चुना जा रहा था, लेकिन डेट शेड्यूल की वजह से सैफ के हाथों से यह फिल्म निकल गई. आखिर में शाहरुख खान की झोली में यह फिल्म गिरी और उन्होंने साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं.

फिल्म को मिले अवार्ड

साल 1995 में फिल्म 'डीडीएलजे' ने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपनी झोली में डाले थे. इस फिल्म से शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढे़ं : इस फुल ऑफ एक्शन फिल्म में बनी विद्युत जामवाल-जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी, शूटिंग शुरू

Last Updated : Oct 20, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.