मुंबई: म्यूजिक इंडस्ट्री को तुनक तुनक तुन...समेत एक से बढ़कर हिट म्यूजिक एल्बम्स देने वाले सिंगर दलेर मेहंदी का विवादों से गहरा नाता रहा है. इस बीच उन्हें जेल भी जाना पड़ा. जेल जाने का दर्द और आरोपों को लेकर उनका दर्द छलका है. पंजाब में हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए सिंगर ने कहा कि बेकसूर होने में मुझे 18 साल लग गए. दलेर मेहंदी 2022 के जुलाई महीने में जेल गए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि प्रोग्राम में शामिल हुए पंजाबी सिंगर ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि ' मेरा परिवार मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ खड़ा रहा और फैमिली की सपोर्ट की वजह से ही परेशानियों से बाहर आ सकें. दलेर मेहंदी ने कहा कि परिवार के लिए ही वे गिरकर दोबारा खड़ा हुए हैं. दलेर मेहंदी ने आरोपों को लेकर कहा कि 'रब ने फर्श से अर्श पर पहुंचाया तो वही नीचे भी गिराएगा. अगर आप निर्दोष हैं तो आप चीजों से बाहर भी निकल आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने केस से निकलने और खुद को बेकसूर साबित करने में मुझे 18 साल का लंबा समय लगा. इस दौरान आत्मविश्वास से लबरेज सिंगर ने कहा कि मुश्किल दौर से मैं बाहर आ चुका हूं और दोबारा से जिंदगी जीने की कोशिश में जुट गया हूं. इसके साथ ही उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए इंडस्ट्री का भी धन्यवाद दिया.
उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट ने मुझे बेकसूर तो साबित किया ही साथ ही मुझ पर करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाने वालों को फटकार भी लगाई. कोर्ट ने कहा कि किसी निर्दोष को कैसे 18 सालों तक प्रताड़ित कर सकते हो. खैर जो होना था वो हो चुका, लेकिन अब एक नई शुरुआत करनी है. जल्द ही एक नई सौगात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan Injured: शूटिंग के दौरान 'शहजादा' घायल, तस्वीर शेयर कर बोले- घुटना टूट गया