मुंबई: भारत के महत्वाकांक्षी 'चंद्रयान 3' की लैंडिंग का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है. लैंडर कल शाम 6 बजे तक चंद्रमा पर उतर जाएगा, 'चंद्रयान 3' के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच, चंद्रयान 3 को लेकर अभिनेता प्रकाश राज का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. बनहट्टी शहर के निवासी शिवानंद गायकवाड़ा ने सोशल मीडिय पर 'चंद्रयान 3' के बारे में शेयर किए गए पोस्ट को लेकर प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की है.
-
BREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G
">BREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3GBREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G
शिवानंद ने आरोप लगाया कि प्रकाश राज ने देश के वैज्ञानिकों का मजाक उड़ाया है. इसलिए प्रकाश राज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. शिवानंद गायकवाड़ा ने बनहट्टी शहर पुलिस से अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर चाय डालते हुए एक व्यक्ति का कैरिकेचर साझा किया. उन्होंने यह भी लिखा कि #VikramLander Wowww द्वारा चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर. बाद में इस ट्वीट लोगों को काफी आपत्ति हुई और प्रकाश ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. उसके कुछ टाइम बाद प्रकाश ने फिर से पोस्ट कर अपने मजाक पर सफाई दी.
सोशल मीडिया पर नाराजगी झेल रहे प्रकाश राज ने सफाई दी कि उनका पोस्ट पहले के एक मजाक से जुड़ा था. प्रकाश राज ने ट्वीट किया 'नफरत केवल नफरत देखती है.. मैं #आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था.. हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं.. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देखा?? .. अगर आपको मजाक समझ नहीं आया तो फिर मजाक आप पर है.. बड़े हो जाओ #justasking..