ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023: येलो रफल्ड बॉलगाउन में अदिति राव ने बिखेरा ग्लैमरस का जलवा, फैंस बोले- उफ्फ, इतनी खूबसूरत - कांस फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड एक्ट्रेस

'पद्मावत' को-स्टार अदिति राव हैदरी ने कांस से अपनी नई लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्राइट येलो कलर के रफल्ड बॉलगाउन में नज आ रही हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं अदिति के लेटेस्ट तस्वीरों पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:34 AM IST

मुंबई: अदिति राव हैदरी इन दिनों कांस में अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेर रही हैं. 25 मई को अदिति ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने ब्राइट येलो कलर के रफल्ड बॉलगाउन को चुना. इस गाउन में अदिति पीरियड ड्रामा की क्वीन जैसी लग रही थीं.

अदिति राव ने कांस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन दिया है, 'खिले हुए फूल की तरह'. तस्वीरों में अदिति एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन में नजर आ रही हैं, जिसे एक पंखुड़ी के आकार देते हुए ग्रैंड येलो फ्रिल्स को एक दूसरे से ओवरलैप किया गया है. अदिति ने अपने खूबसूरत गाउन के लिए सॉफ्ट कर्ल और फ्रेश डेवी मेकअप लुक को चुना. अदिति का यह लुक अब तक के सबसे फ्रेश लुक में से एक है. इस खूबसूरती के साथ ये लुक सिर्फ अदिति ही कैरी कर सकती थीं.

अदिति का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है. एक्ट्रेस के पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, फैंस ने कमेंट सेक्शन को फायर, लाल दिल वाले जैसे कई सारे इमोजी से भर दिया है. एक यूजर ने अदिति को 'खूबसूरत परी' कहा है. वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'उफ्फ, तुम इतनी खूबसूरत कैसे हो सकती हो.' एक अन्य ने लिखा है, 'वह धूप है.'

अदिति राव का वर्क फ्रंट
'सम्मोहनम', 'हे सिनामिका', 'पद्मावत' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाने वाली अदिति राव हैदरी को आखिरी बार वेब-सीरीज 'जुबली' में देखा गया था. उनके लाइनअप में 'गांधी टॉक्स' और 'शेरनी', और वेब-सीरीज 'हीरामंडी' शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Aditi Rao-Siddharth Relationship : कंफर्म है अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ का रिश्ता!, अफवाहों पर एक्ट्रेस का आया यह रिएक्शन

मुंबई: अदिति राव हैदरी इन दिनों कांस में अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेर रही हैं. 25 मई को अदिति ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने ब्राइट येलो कलर के रफल्ड बॉलगाउन को चुना. इस गाउन में अदिति पीरियड ड्रामा की क्वीन जैसी लग रही थीं.

अदिति राव ने कांस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन दिया है, 'खिले हुए फूल की तरह'. तस्वीरों में अदिति एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन में नजर आ रही हैं, जिसे एक पंखुड़ी के आकार देते हुए ग्रैंड येलो फ्रिल्स को एक दूसरे से ओवरलैप किया गया है. अदिति ने अपने खूबसूरत गाउन के लिए सॉफ्ट कर्ल और फ्रेश डेवी मेकअप लुक को चुना. अदिति का यह लुक अब तक के सबसे फ्रेश लुक में से एक है. इस खूबसूरती के साथ ये लुक सिर्फ अदिति ही कैरी कर सकती थीं.

अदिति का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है. एक्ट्रेस के पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, फैंस ने कमेंट सेक्शन को फायर, लाल दिल वाले जैसे कई सारे इमोजी से भर दिया है. एक यूजर ने अदिति को 'खूबसूरत परी' कहा है. वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'उफ्फ, तुम इतनी खूबसूरत कैसे हो सकती हो.' एक अन्य ने लिखा है, 'वह धूप है.'

अदिति राव का वर्क फ्रंट
'सम्मोहनम', 'हे सिनामिका', 'पद्मावत' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाने वाली अदिति राव हैदरी को आखिरी बार वेब-सीरीज 'जुबली' में देखा गया था. उनके लाइनअप में 'गांधी टॉक्स' और 'शेरनी', और वेब-सीरीज 'हीरामंडी' शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Aditi Rao-Siddharth Relationship : कंफर्म है अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ का रिश्ता!, अफवाहों पर एक्ट्रेस का आया यह रिएक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.