ETV Bharat / entertainment

BTS सिंगर जिमिन की तरह दिखना चाहता था ये एक्टर, 12 बार कराई सर्जरी, हो गई मौत - BTS

दुनियाभर में मशहूर पॉप बैंड BTS के मेंबर जिमिन की तरह दिखने के लिए एक एक्टर अपनी जान गंवा बैठा है.

BTS
जिमिन
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:28 PM IST

मुंबई : साउथ कोरियन पॉप बैंड BTS के सभी सिंगर अपने डांस और गानों से ही नहीं बल्कि अपनी हैंडसमनैस के चलते भी चर्चा में रहते हैं. BTS बैंड का एक-एक मेंबर दिखने में काफी हैंडसम हैं और उनके फैंस उनके लुक को फॉलो करना नहीं भूलते हैं. अब बीटीएस बैंड के एक मेंबर जिमिन को लेकर बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कनाडाई एक्टर की 'जिमिन की वजह से मौत' हो गई है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, कनाडाई एक्टर Saint Von Colucci बीटीएस बैंड का बहुत दिवाना था और उसे इस पॉपुलर बैंड में जिमिन बहुत अच्छे लगते थे. Saint Von Colucci अपना लुक जिमिन जैसा कराने के लिए कई बार प्रयास करते रहे. इसके लिए उन्होंने 12 बार अपने चेहरे की सर्जरी कराई. Saint Von Colucci महज 22 साल के थे और बार-बार सर्जरी कराने से उनकी मौत हो गई.

12 सर्जरी पर उड़ाई इतनी मोटी रकम

Saint Von Colucci ने बीती 22 अप्रैल को अपने जबड़े को जिमिन के जबड़े जैसा लुक देने के लिए सर्जरी कराई थी, लेकिन बार-बार सर्जरी कराने से उनके शरीर में संक्रमण हो गया और जबड़े की सर्जरी के कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई. गौरतलब है कि बीते साल से अबतक 12 सर्जरी पर Saint Von Colucci 2 लाख डॉलर से ज्यादा खर्च कर चुके थे, इसमें नॉस जॉब, फेसलिफ्ट, आईब्रो लिफ्ट, आई लिफ्ट और लिप रिडक्शन जैसी सर्जरी शामिल थी.

बता दें, साल 2019 में Saint Von Colucci अपना करियर बनाने के लिए कनाडा से साउथ कोरिया गए थे. वह एक एक्टर होने के साथ सिंगर भी थे.

ये भी पढे़ं : वर्ल्ड फेमस BTS बैंड अब ना सुनाई देगा और ना ही दिखाई, सामने आई ये बड़ी वजह

मुंबई : साउथ कोरियन पॉप बैंड BTS के सभी सिंगर अपने डांस और गानों से ही नहीं बल्कि अपनी हैंडसमनैस के चलते भी चर्चा में रहते हैं. BTS बैंड का एक-एक मेंबर दिखने में काफी हैंडसम हैं और उनके फैंस उनके लुक को फॉलो करना नहीं भूलते हैं. अब बीटीएस बैंड के एक मेंबर जिमिन को लेकर बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कनाडाई एक्टर की 'जिमिन की वजह से मौत' हो गई है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, कनाडाई एक्टर Saint Von Colucci बीटीएस बैंड का बहुत दिवाना था और उसे इस पॉपुलर बैंड में जिमिन बहुत अच्छे लगते थे. Saint Von Colucci अपना लुक जिमिन जैसा कराने के लिए कई बार प्रयास करते रहे. इसके लिए उन्होंने 12 बार अपने चेहरे की सर्जरी कराई. Saint Von Colucci महज 22 साल के थे और बार-बार सर्जरी कराने से उनकी मौत हो गई.

12 सर्जरी पर उड़ाई इतनी मोटी रकम

Saint Von Colucci ने बीती 22 अप्रैल को अपने जबड़े को जिमिन के जबड़े जैसा लुक देने के लिए सर्जरी कराई थी, लेकिन बार-बार सर्जरी कराने से उनके शरीर में संक्रमण हो गया और जबड़े की सर्जरी के कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई. गौरतलब है कि बीते साल से अबतक 12 सर्जरी पर Saint Von Colucci 2 लाख डॉलर से ज्यादा खर्च कर चुके थे, इसमें नॉस जॉब, फेसलिफ्ट, आईब्रो लिफ्ट, आई लिफ्ट और लिप रिडक्शन जैसी सर्जरी शामिल थी.

बता दें, साल 2019 में Saint Von Colucci अपना करियर बनाने के लिए कनाडा से साउथ कोरिया गए थे. वह एक एक्टर होने के साथ सिंगर भी थे.

ये भी पढे़ं : वर्ल्ड फेमस BTS बैंड अब ना सुनाई देगा और ना ही दिखाई, सामने आई ये बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.