हैदराबाद : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी की पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि आलिया भट्ट ने फिल्म का एक टीजर शेयर कर बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. आलिया ने जो टीजर शेयर किया है, उसमें तकरीबन सभी किरदार सामने आ गये हैं. आलिया ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, आलिया भट्ट ने जो टीजर शेयर किया है, उसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणबीर कपूर और मौनी रॉय समेत सभी के किरदार सामने आ गए हैं. इस वीडियो में सभी स्टार्स के भयंकर रूप देखने को मिल रहे हैं.
आलिया भट्ट ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, बस 100 दिन बाद फिल्म का पहला पार्ट आपके सामने होगा..फिल्म ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने जा रहा है'.
इससे पहले फिल्म के पहले पार्ट का आखिरी शेड्यूल काशी (वाराणसी) में पूरा किया गया था. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और लीड स्टारकास्ट आलिया भट्ट और रणबीर सिंह ने शूटिंग खत्म कर काशी मंदिर के दर्शन किए. इन सभी सेलेब्स ने यहां से खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थी.
इससे पहले जब आलिया और रणबीर वाराणसी में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे तो यहां उनके सीन से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस दौरान आलिया-रणबीर को कई जगहों पर शूट करते देखा गया था. इसमें वाराणसी की गलियां और नदी किनारे फिल्म शूट की गई है.
फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म पूरी कर किए काशी के मंदिर के दर्शनइधर, तकरीबन पांच साल बाद फिल्म की शूटिंग पूरी करने बाद अयान, रणबीर और आलिया ने काशी के मंदिर के दर्शन किए थे. इन तीनों ने दर्शन की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीथी. इन फोटोज में तीनों सेलेब्स के गले में फूलों की माला नजर आ रही थी.
बता दें, फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : 'अक्षय कुमार का अंत शुरू', 'भूल-भुलैया-2' के बाद कार्तिक आर्यन ने अब ये फिल्म भी हथियाई!