ETV Bharat / entertainment

Salman Khan 2019 Case : पत्रकार धमकी मामले में सलमान खान को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने रद्द किया केस - सलमान खान की पत्रकार से मारपीट मामला

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ 2019 की आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है.

Salman Khan
सलमान खान-बॉम्बे हाई कोर्ट
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 10:14 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से एक राहत भरी खबर मिली है. दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक पत्रकार द्वारा दर्ज कराई गई धमकी की शिकायत के मामले में एक्टर के खिलाफ सभी आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. न्यायमूर्ति भारती डांगरे 30 मार्च को सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दायर आवेदनों की अनुमति दी, जिसके बाद निचली अदालत ने उन्हें जारी की गई कार्यवाही और प्रक्रिया (समन) को खारिज कर दिया. मंगलवार को आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही है.

बम्बई उच्च न्यायालय ने 2019 में एक पत्रकार को कथित तौर पर धमकाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए कहा है कि न्यायिक प्रक्रिया महज इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होनी चाहिए कि आरोपी 'सेलिब्रिटी (नामचीन हस्ती)' है.

न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने 30 मार्च को सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख की ओर से दायर अर्जियां स्वीकार कर लीं और निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी किया समन आदेश और आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया. मंगलवार को उपलब्ध हुए विस्तृत आदेश में उच्च न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही.

आदेश में कहा गया है, 'न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं बनने देना चाहिए, क्योंकि आरोपी एक प्रसिद्ध हस्ती है और कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना, उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों अनावश्यक उत्पीड़न का शिकार न बनाया जाए.' न्यायमूर्ति डांगरे ने कहा, 'उचित न्याय के लिए, मैं विवादित आदेश को रद्द करना सही समझती हूं.' उच्च न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता के आरोपों को सत्यापित करने के लिए पहले उसका बयान दर्ज करना चाहिए था.

यह मामला एक पत्रकार अशोक पांडे की शिकायत से जुड़ी है, जिसने शिकायत की थी कि उन्हें अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड द्वारा धमकी दी गयी थी और मारपीट भी की गयी थी.

(इनपुट-पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें : Salman Khan : पत्रकार से मारपीट मामले में सलमान खान के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश

मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से एक राहत भरी खबर मिली है. दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक पत्रकार द्वारा दर्ज कराई गई धमकी की शिकायत के मामले में एक्टर के खिलाफ सभी आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. न्यायमूर्ति भारती डांगरे 30 मार्च को सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दायर आवेदनों की अनुमति दी, जिसके बाद निचली अदालत ने उन्हें जारी की गई कार्यवाही और प्रक्रिया (समन) को खारिज कर दिया. मंगलवार को आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही है.

बम्बई उच्च न्यायालय ने 2019 में एक पत्रकार को कथित तौर पर धमकाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए कहा है कि न्यायिक प्रक्रिया महज इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होनी चाहिए कि आरोपी 'सेलिब्रिटी (नामचीन हस्ती)' है.

न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने 30 मार्च को सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख की ओर से दायर अर्जियां स्वीकार कर लीं और निचली अदालत द्वारा उन्हें जारी किया समन आदेश और आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया. मंगलवार को उपलब्ध हुए विस्तृत आदेश में उच्च न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही.

आदेश में कहा गया है, 'न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं बनने देना चाहिए, क्योंकि आरोपी एक प्रसिद्ध हस्ती है और कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना, उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों अनावश्यक उत्पीड़न का शिकार न बनाया जाए.' न्यायमूर्ति डांगरे ने कहा, 'उचित न्याय के लिए, मैं विवादित आदेश को रद्द करना सही समझती हूं.' उच्च न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता के आरोपों को सत्यापित करने के लिए पहले उसका बयान दर्ज करना चाहिए था.

यह मामला एक पत्रकार अशोक पांडे की शिकायत से जुड़ी है, जिसने शिकायत की थी कि उन्हें अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड द्वारा धमकी दी गयी थी और मारपीट भी की गयी थी.

(इनपुट-पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें : Salman Khan : पत्रकार से मारपीट मामले में सलमान खान के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का आदेश

Last Updated : Apr 12, 2023, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.