मुंबई: हॉलीवुड की फेमस सीरीज सिटकॉम फ्रैंड्स में चैंडलर का पॉपुलर कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी की हाल ही में मौत हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डेथ जकूजी में डूबने की वजह से हुई है. उनकी अचानक हुई मौत से हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी झटका लगा है. उनकी मौत पर कई बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स ने शोक जताया है.
'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के रोल के लिए फेमस मैथ्यू पेरी का 29 अक्टूबर को डूबने की वजह से निधन हो गया है. इसके जवाब में, कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना दुख व्यक्त करने और अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, सामंथा रुथ प्रभु,राशि खन्ना के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, महेश बाबू, सामंथा रुथ प्रभु, सोफी चौधरी, सोनम कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नुसरत भरुचा, मौनी रॉय, अर्जुन कपूर, ने मैथ्यू पेरी की स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मैथ्यू पेरी की 54 साल की उम्र में मौत हो गई. टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, पेरी शनिवार को लॉस एंजिल्स में अपने घर में मृत पाए गए. एक्टर की मौत जकूजी में डूबने की वजह से हुई है. साथ ही बताया गया कि घटनास्थल पर कोई दवाएं नहीं मिलीं. अभिनेता ने पॉपुलर सिटकॉम, 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग का कैरेक्टर प्ले किया था. यह कैरेक्टर अपने फनी अंदाज के लिए जाना जाता है. चैंडलर का कैरेक्टर करोड़ों लोगों का फेवरेट है. सोशल मीडिया पर आज भी इस सीरीज के कई वीडियो और मीम्स वायरल हैं.