हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के बाद से फिल्मों में कम नजर आ रही हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'अलोन' (2015) और डेब्यू वेब सीरीज 'डेंजरस' (2020) में देखा गया था. हालांकि एक्ट्रेस बीच-बीच में सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखती हैं. बिपाशा सोशल मीडिया पर पति करण सिंह ग्रोवर के बर्थडे और शादी क सेरेमनी जैसे मौके पर जरूर फैंस के सामने आती हैं. अब एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद अपनी कोई खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इससे पहले एक्ट्रेस ने 7 जून को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब 18 जून को बिपाशा ने जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, उसमें उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, ओल्ड चार्म वर्ल्ड (Old charm world). यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और बिपाशा इसमें क्लासी लुक में दिख रही हैं.
इस तस्वीर में बिपाशा ने डीप नेक प्लॉवर ड्रेस पहनी हुई है और गले में लंबी सी मोतियों की माला डाली हुई है. साथ ही दाहिने हाथ में भी ब्रेसलेट की तरह मोतियो की माला हैं. बिपाशा ने बालों को क्लासिकल लुक दिया है और सिर झुकाए खड़ी हैं.
फैंस लुटा रहे प्यार
बता दें, बिपाशा की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. बिपाशा के कई फैंस समेत एक्ट्रेस सौफी चौधरी और दीया मिर्जा ने इस तस्वीर पर गॉर्जियस कमेंट्स किया है. वहीं, अन्य फैंस ने बिपाशो को कमेंट्स कर ब्यूटीफुल बताया है.
बता दें, बिपाशा बसु ने इससे पहले बीती 7 जून को पति करण सिंह ग्रोवर संग एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को शेयर कर बिपाशा ने बताया था कि 7 जून 2014 को उन्होंने फिल्म अलोन की शूटिंग शुरू की थी. बता दें, बिपाशा और करण सिंह ने साल 2016 में इस फिल्म के बाद शादी कर ली थी. कपल की शाद को 6 साल हो गए हैं. फैंस को कपल के पेरेंट्स बनने का इंतजार है.
ये भी पढे़ं : इस लड़की ने खुद से की थी शादी, अब अकेले हनीमून मनाने की सामने आईं तस्वीरें, देखें