मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी शानदार एक्टिंग की झलक अपनी कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं. बात 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की हो या 'बधाई दो' की एक्ट्रेस हर एक्टिंग से साबित कर चुकी हैं कि वह पर्दे पर अपनी नेचुरल एक्टिंग स्किल से जान डाल देती हैं. किसी भी मुद्दे को लेकर निडर रहने वाली एक्ट्रेस ने समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है. सपोर्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि भगवान ने हमें एक ही धागे से बनाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि बधाई दो में एक समलैंगिक खेल प्रशिक्षक सुमी के चरित्र को दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों द्वारा भी पसंद किया गया था और उन्हें इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचकों) के लिए फिल्मफेयर से सम्मानित किया गया था. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि LGBTQIA+ समुदाय का सपोर्ट करती हैं. उन्होंने कहा कि 'मुझे बस लगता है कि प्यार बस प्यार है और व्यक्तियों के रूप में हम सभी को जीवन के हर पहलू में समानता होनी चाहिए, ये बटा हुआ नहीं है.' 'मुझे लगता है कि भगवान ने हमें एक ही धागे से बनाया है और यह हमारे ऊपर नहीं है कि हम पक्षपात करें और किसी की जीवन में क्या होना चाहिए, इस पर निर्णय दें.'
आगे बता दें कि भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'बधाई दो' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता, राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपनेनाम किया. जीत के बाद भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, मेरा तीसरा... बधाई दो मेरे दिल में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023. भगवान, मेरे परिवार, दोस्तों, मेरे सभी फिल्म निर्माताओं और मेरे दर्शकों को धन्यवाद. बधाई दो में LGBTQ+ के दो किरदारों की कहानी दिखाई गई है.