हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर सोमवार (5 सितंबर) को रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने किया है. ट्रेलर में मिल्की ब्यूटी तमन्ना का धांसू और दमदार अवतार देखने को मिला है. तमन्ना फिल्म में एक बाउंसर का किरादर करने जा रही हैं. फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
ढाई मिनट के ट्रेलर में कॉमेडी और एक्शन दोनों ही नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बाउंसर के रूप में खासकर किसी लड़के को देखा जाता है लेकिन यहां बबली बाउंसर (तमन्ना भाटिया) लोगों के छक्के छुड़ाती नजर आ रही हैं. बबली गांव फतेहपुर बेरी की बबली 10वीं पास भी नहीं है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं, बबली की मां उससे दुखी है. बबली की हरकतों से उनकी मां दुखी है और उन्हें बबली में लड़कियों वाला एक भी लक्षण नहीं दिखता है. इधर, बबली बाउंसर बनकर लड़कों की धुनाई करती दिख रही हैं. फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म पेज 3 और फैशन के लिए मशहूर हैं. बबली बाउंसर से वह एक बार फिर धमाल मचाने जा रहे हैं. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म बबली बाउंसर की कहानी की बात करें तो फिल्म दिल्ली के गांव पास फतेहपुर बेरी की है. बबली के पिता का रोल कर रहे शानदार एक्टर सौरभ शुक्ला बेहतरीन हरियाणवी बोलते दिख रहे हैं. सौरभ अपनी बेटी बबली को अखाड़े में खूब ट्रेनिंग देते हैं. इधर, बबली की मां उसकी शादी की चिंता है.
ये भी पढे़ं: KWK7: सुहागरात के लिए कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट को दिया धांसू आइडिया!, करण जौहर की छूटी हंसी