मुंबई: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर' एक (Avatar 2) से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम करती जा रही है. 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. लिहाजा लोग सपरिवार या दोस्तों के साथ अवतार 2 की नीली दुनिया के एक्शन और ड्रामा को एन्जॉय करने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच खास बात है कि ओपनिंग डे से ही फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए मात्र 3 दिन ही हुए है और यह भारत में 100 करोड़ रुपए (Avatar 2 Collection Day 3) का आंकड़ा पार कर चुकी है.
-
#Avatar is EXTRAORDINARY in Weekend 1… #South circuits EXCELLENT, set new benchmarks… #North sectors SUPERB, mass pockets witness MASSIVE growth on Day 3… Fri 41 cr, Sat 42 cr, Sun 46 cr+. Total: ₹ 129 cr+. Nett BOC. #India biz. All versions. #AvatarTheWayOfWater #Avatar2 pic.twitter.com/qK2n0m9Nzh
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Avatar is EXTRAORDINARY in Weekend 1… #South circuits EXCELLENT, set new benchmarks… #North sectors SUPERB, mass pockets witness MASSIVE growth on Day 3… Fri 41 cr, Sat 42 cr, Sun 46 cr+. Total: ₹ 129 cr+. Nett BOC. #India biz. All versions. #AvatarTheWayOfWater #Avatar2 pic.twitter.com/qK2n0m9Nzh
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2022#Avatar is EXTRAORDINARY in Weekend 1… #South circuits EXCELLENT, set new benchmarks… #North sectors SUPERB, mass pockets witness MASSIVE growth on Day 3… Fri 41 cr, Sat 42 cr, Sun 46 cr+. Total: ₹ 129 cr+. Nett BOC. #India biz. All versions. #AvatarTheWayOfWater #Avatar2 pic.twitter.com/qK2n0m9Nzh
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2022
बता दें कि, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म को (cinematic world of Avatar 2) दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जो कि कमाई के रूप में सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. वहीं, दूसरे दिन इसने 44 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया. वहीं, छुट्टी वाले दिन रविवार को फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है. यानी फिल्म ने मात्र तीन में दिन में 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन को देखकर स्पष्ट है कि फिल्म का सिनेमेटिक वर्ल्ड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जनता को पहली बार 2009 में पंडोरा का अद्भुत संसार देखने को मिला था. अवतार 2 भारत भर के 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म सुली परिवार - जेक, नेतिरी और उनके बच्चों के जीवन का पता लगाती है. पेंडोरा में लोगों का जीवन तब बाधित हो जाता है, जब स्टीवन लैंग क्वारिच और उनके कबीले ने उनके घर पर हमला किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की अगली कड़ी पारस्परिक संबंधों और परिवार (Avatar 2 story) की सुरक्षा पर अधिक बेस्ड है. यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम समेत 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई. यह फिल्म लगभग 2000 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है. 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दुनिया भर में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड वर्सेज साउथ सिनेमा पर बोले पीयूष मिश्रा- हमसे ज्यादा समझदार है साउथ फिल्म इंडस्ट्री