ETV Bharat / entertainment

Athiya and Rahul Spotted: गुपचुप डिनर पर निकले अथिया-राहुल, शादी के बाद पहली बार यहां स्पॉट हुआ कपल - बांद्रा में अथिया शेट्टी और केएल राहुल

23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल बीती शाम (30 जनवरी) को पैपराजी के कैमरे में कैद हुए. कपल बांद्रा में डिनर डेट के दौरान स्पॉट हुए थे.

Athiya Shetty KL Rahul spotted for the first time after marriage (Design Photo- Social Media)
शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए अथिया शेट्टी केएल राहुल (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:48 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी लाडली बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल संग कराई है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी सात फेरे लिए. शादी के एक हफ्ते के बाद अथिया और केएल राहुल पहली बार एक साथ एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद डिनर डेट पर निकले थे, जहां बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर कपल स्पॉट हुए. पैपराजी के कैमरे में कैद हुई अथिया और केएल राहुल कैजुअल ड्रेस में दिखें. इस दौरान अथिया ने डेनिम के साथ ढीली फ्लोरल शर्ट और गोल्ड इयररिंग पहनी हुई थीं, इस ड्रेस पर उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था. वहीं उनके हाथों में लगी मेहंदी का रंग भी देखने को मिला.

Athiya Shetty KL Rahul spotted for the first time after marriage (Design Photo- Social Media)
शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए अथिया शेट्टी- केएल राहुल

अथिया इस बार भी बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आई. अथिया के बाद रेस्तरां से बाहर निकले केएल राहुल ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए. इससे पहले अथिया बांद्रा के एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें तस्वीर के लिए रोका, लेकिन वह कुछ खास रिएक्ट नहीं की और वहां से चली गई. शादी के बाद अथिया शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक शादी की तस्वीरें कर की हैं.

हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग, हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस और सेलेब्स का खूब सारा प्यार मिला है. बता दें कि 23 जनवरी को खंडाला फार्म हाउस में अथिया और केएल राहुल ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty Spotted After Wedding: आथिया को ये क्या हुआ, 'न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर'

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी लाडली बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल संग कराई है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी सात फेरे लिए. शादी के एक हफ्ते के बाद अथिया और केएल राहुल पहली बार एक साथ एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद डिनर डेट पर निकले थे, जहां बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर कपल स्पॉट हुए. पैपराजी के कैमरे में कैद हुई अथिया और केएल राहुल कैजुअल ड्रेस में दिखें. इस दौरान अथिया ने डेनिम के साथ ढीली फ्लोरल शर्ट और गोल्ड इयररिंग पहनी हुई थीं, इस ड्रेस पर उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था. वहीं उनके हाथों में लगी मेहंदी का रंग भी देखने को मिला.

Athiya Shetty KL Rahul spotted for the first time after marriage (Design Photo- Social Media)
शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए अथिया शेट्टी- केएल राहुल

अथिया इस बार भी बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आई. अथिया के बाद रेस्तरां से बाहर निकले केएल राहुल ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए. इससे पहले अथिया बांद्रा के एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें तस्वीर के लिए रोका, लेकिन वह कुछ खास रिएक्ट नहीं की और वहां से चली गई. शादी के बाद अथिया शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक शादी की तस्वीरें कर की हैं.

हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग, हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस और सेलेब्स का खूब सारा प्यार मिला है. बता दें कि 23 जनवरी को खंडाला फार्म हाउस में अथिया और केएल राहुल ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty Spotted After Wedding: आथिया को ये क्या हुआ, 'न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर'

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:48 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.