मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी लाडली बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल संग कराई है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी सात फेरे लिए. शादी के एक हफ्ते के बाद अथिया और केएल राहुल पहली बार एक साथ एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बाद डिनर डेट पर निकले थे, जहां बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर कपल स्पॉट हुए. पैपराजी के कैमरे में कैद हुई अथिया और केएल राहुल कैजुअल ड्रेस में दिखें. इस दौरान अथिया ने डेनिम के साथ ढीली फ्लोरल शर्ट और गोल्ड इयररिंग पहनी हुई थीं, इस ड्रेस पर उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था. वहीं उनके हाथों में लगी मेहंदी का रंग भी देखने को मिला.
अथिया इस बार भी बिना सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आई. अथिया के बाद रेस्तरां से बाहर निकले केएल राहुल ब्लू जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए. इससे पहले अथिया बांद्रा के एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें तस्वीर के लिए रोका, लेकिन वह कुछ खास रिएक्ट नहीं की और वहां से चली गई. शादी के बाद अथिया शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक शादी की तस्वीरें कर की हैं.
हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग, हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस और सेलेब्स का खूब सारा प्यार मिला है. बता दें कि 23 जनवरी को खंडाला फार्म हाउस में अथिया और केएल राहुल ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई थी.
यह भी पढ़ें: Athiya Shetty Spotted After Wedding: आथिया को ये क्या हुआ, 'न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर'