मुंबई: अनन्या पांडे 30 अक्टूबर को अपना 25 वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिनमें वे अपने दोस्तों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बर्थडे पर अपने बचपन का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वे काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया,'ड्रामा फ्रॉम डे वन'.
अनन्या पांडे आज 30 अक्टूबर को अपना 25 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस वक्त अनन्या अपनी हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन पर अनन्या ने ब्लू ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया था. तस्वीरों में अनन्या अपने दोस्तों के साथ स्टाइल और ग्रेस दिखाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग कर रही हैं. और उन्हीं के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट भी कर सकती हैं. फिलहाल उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ केक काटा है. और उसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर हाल ही में एक डिनर डेट पर स्पॉट हुए थे. जिसके बाद से उनके अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में सुर्खियां बटोरने लगे हैं. अलग-अलग पहुंचने के बावजूद, दोनों ने मैचिंग स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों एक और रोमांटिक छुट्टी के लिए निकल रहे हैं, क्योंकि उन्हें कल एयरपोर्ट पर अलग-अलग देखा गया था.