मुंबई: चंकी पांडे की बेटी-एक्ट्रेस अनन्या पांडे 25 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपना ये खास बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने बर्थडे के दिन की शुरुआत जहां उन्होंने मालदीव से कुछ खास तस्वीरों से की, वहीं, रात खत्म होने से पहले एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल डे की झलक सोशल मीडिया पर साझा की.
अनन्या ने अपने 25वें जन्मदिन की खास तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. एक्ट्रेस ने मालदीव से अपने खास बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 25! बहुत आभार. फूड और धूप से भरपूर, थैंक्यू. लव और गुड वाइब्स के लिए थैंक्यू. इसके अलावा मैंने अपने बर्थडे से एक दिन पहले तीन इंद्रधनुष देखे और मुझे ऐसा लग रहा है कि यह एक साइन है.'
अनन्या पांडे के इस पोस्ट पर सेलेब्स के काफी सारे कमेंट्स आए हैं. रणवीर सिंह ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'खुश रहो .' फराह खान ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बेबी. अब तक का सबसे अच्छा साल हो'. वहीं, वाणी कपूर और गौहर खान ने भी अनन्या को बर्थडे विश किया है.
आने वाले महीनों में, फैंस अनन्या पांडे को सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखेंगे. ड्रीम गर्ल-2 एक्ट्रेस के पाइपलाइन में प्राइम वीडियो का वेब शो 'कॉल मी बे' भी हैं.