हैदराबाद : टीम इंडिया भारत का सपना पूरा करने से एक कदम दूर है. क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की सीढ़ी पार कर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. भारत के फाइनल में जाते ही पूरा देश बधाई दे रहा है. यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया की विराट जीत पर बधाई तो नहीं दी, लेकिन उनके एक्स पोस्ट से पता चलता है कि वह कितने खुश हैं. अमिताभ बच्चन को लेकर कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की जीत के लिए उन्होंने एक टोटका किया था.
-
T 4831 - when i don't watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 4831 - when i don't watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023T 4831 - when i don't watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023
क्या था अमिताभ बच्चन का टोटका?
सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के जीतते ही अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है, जब मैं मैच नहीं देखता..तो हम जीतते हैं'. अब अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स अब अमिताभ बच्चन को चेतावनी दे रहे हैं.
बिग बी को मिली 'धमकी'
अब सोशल मीडिया पर बिग बी के इस एक्स पोस्ट पर लोग उन्हें हाथ जोड़कर 'धमकी' दे रहे हैं, कि वह फाइनल मुकाबले में भी वैसा ही करें जैसा उन्होंने सेमीफाइनल में किया है. एक यूजर ने लिखा है, आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि आप फाइनल मैच भी नहीं देखें'. एक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है, अगर आप टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला ना देखे तो अच्छा होगा'. एक फैन ने लिखा है, सर आप संडे को भी यही टोटका अपनाना. एक ने लिखा है, अब पता चला आपने रेखा को क्यों खोया...क्योंकि आप उन्हें हमेशा देखते रहते थे.
ये भी पढे़ं :