मुंबई: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में लोगों का उत्साह चरम पर है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश भर के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है. खेल, राजनीतिक के साथ ही अमिताभ बच्चन समेत फिल्म इंडस्ट्री के भी तमाम सितारे पूजन में शामिल होंगे. इस बीच जानकारी आई है कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में करोड़ों की जमीन खरीदी है.
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव रहने के साथ ही रियल एस्टेट में भी अक्सर निवेश करते हैं. इस बीच खबर है कि 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले करोड़ों की जमीन खरीद ली है. एक्टर ने द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है, जो 7-सितारा वाला एन्क्लेव है. इस एन्क्लेव को मुंबई स्थित द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) द्वारा डेवलप किया जा रहा है. हालांकि, खरीददारी का अधिकांश डिटेल्स सीक्रेट रखा गया है.
सूत्रों ने बताया कि बिग बी द्वारा खरीदा गया प्लॉट लगभग 10,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और उन्होंने खरीदारी के लिए लगभग 14.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. सरयू 51 एकड़ में फैली हुई है. आगे बता दें कि बिग को भी 22 जनवरी को अयोध्या आने का न्योता दिया गया है. अमिताभ के अलावा रजनीकांत, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर- आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, राजकुमार हिरानी, आयुष्मान खुराना, संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: WATCH: अमिताभ बच्चन का दिखा बचपना, बिग बी ने कैमरे के सामने आकर की कूल मस्ती