हैदराबाद : 'रामायण' के नाम पर फिल्म 'आदिपुरुष' बनाकर मेकर्स ने राम भक्तों की भवानाओं को बड़ी ठेस पहुंचाई है. 'आदिपुरुष' में 'रामायण' जैसी सादगी और शालीनता कहीं भी नहीं दिखती है, जिसके कारण आज की जेनरेशन में 'आदिपुरुष' के रूप में 'रामायण' का गलत रूप पेश हो गया है. अब लोगों के बीच उनकी आस्था से जुड़ी 'रामायण' को फिर से जिंदा करने के लिए और उनके दिलों-दिमाग से 'आदिपुरुष' जैसी घटिया रचना को निकालने के लिए एक चैनल ने रामायण को फिर से ऑन एयर करने का फैसला लिया है. रामानंद सागर की रामायण कब और कहां ऑन एयर होगी जानें.
कब और कहां होगा रामायण का प्रसारण?
बता दें, 'आदिपुरुष' से देशभर में फैले आक्रोश की वजह से फिल्म का बंटाधार हो गया है. फिल्म में राम से लेकर रावण का रुप और उनके चरित्र का वर्णन बेहद फूहड़ता से पेश किया गया है. देशभर में इस फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है. फिल्म 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है और कोई भी इस फिल्म को देखने का मन नहीं बना रहा है. यहां तक कि रामायण में राम (अरुण गोविल), लक्ष्मण (सुनील लहरी) और सीता (दीपिका चिखलिया) ने फिल्म आदिपुरुष को घटिया रचना करार दिया है. लोगों के दिलों में घर कर चुके इन स्टार्स ने कहा है कि भगवान राम के नाम पर 'आदिपुरुष' जैसी घटिया रचना उन्होंने आजतक नहीं देखी.
ऐसे में शेमारू टीवी ने एलान किया है कि वह आगामी 3 जुलाई से शाम 7.30 बजे रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण करेंगे. बता दें, फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं और कोर्ट के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Adipurush Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर अब राम भरोसे है 'आदिपुरुष', 12वें दिन की कमाई जान रह जाएंगे दंग