हैदराबाद : आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों आलिया भट्ट अपने सबसे कीमती पलों को जी रही हैं. दरअसल, फैंस को तो पता ही है कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और यह गुडन्यूज एक्ट्रेस ने बीती 27 जून को फैंस को सुनाई थी. अब आलिया की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका बेबी बंप शो रहा है. दरअसल, प्रेग्नेंसी में भी आलिया भट्ट काम पर जुटी हुई हैं और अपनी अगली फिल्म 'डार्लिंग्स' से चर्चा में हैं.
बता दें, आलिया की सामने आईं तस्वीरें उनकी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन दौरान की हैं. आलिया ने 19 जुलाई को आलिया को अपनी इस अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन किया है. प्रमोशन पर आलिया बहुत ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आई थीं. अब यहां से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें आलिया का बेबी बंब साफ झलक रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की यह मिनी ड्रेस तकरीबन 80 हजार रुपये से ज्यादा की है. इस ड्रेस में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. आलिया ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप के साथ खुले बाल रख रिच किया है.
आलिया अपने को-स्टार विजय वर्मा संग मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवा रही हैं. बता दें, ये ड्रेस आलिया के पसंदीदा ब्रांड 'जिम्मरमैन' की है. उनकी खूबसूरत प्लीटेड मिनी ड्रेस की कीमत लगभग 82,000 रुपए बाते जा रही है.
बता दें, आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हॉर्ट ऑफ स्टोन' की भी शूटिंग खत्म कर ली है और वह सारा ध्यान अपने होने वाले बच्चे पर लगा रही हैं. आलिया को पिछली बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था.
ये भी पढे़ं : इस काम के बाद हनीमून पर जाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट!, जानें किस बात की है देरी