मुंबई: हाल ही में मुंबई में आयोजित बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ शिरकत कीं. पूर्व एक्ट्रेस और उनके पति का पार्टी में एंट्री करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी सांस फूल रहा है और वह पति से कह रही हैं कि मैं अब नहीं चल पाऊंगी, जिसे लेकर मुफ्ती ट्रोलर्स की निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल हुए. इस पर सना ने जैसे ही यह वीडियो देखा तो उन्होंने सफाई दी है.
सना खान ने कहा कि 'यह वीडियो अभी मेरे ध्यान में आया और मुझे पता है कि यह मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों और वास्तव में मेरे लोगों को मेरे लिए अजीब लग रहा होगा. उन्होंने आगे बताया कि बाहर आने के बाद हमारा ड्राइवर और कार से संपर्क टूट गया और मैं सामान्य से अधिक समय तक खड़ी रही और पसीना आना और असहज होना शुरू हो गया था, इसलिए वह जल्दी से मुझे अंदर ले जाना चाहता था ताकि मैं बैठ सकूं और पानी और थोड़ी हवा ले सकूं.
-
Why does she need to go on iftar party after renouncing BollyDawood glamour and marrying Moulvi? Especially if the husband drags pregnant wife out ?
— JyotiKarma🟠 (@JyotiKarma7) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Just quom things 🤮
Ex Celeb Sana Khan there. pic.twitter.com/zMd5pSF8sz
">Why does she need to go on iftar party after renouncing BollyDawood glamour and marrying Moulvi? Especially if the husband drags pregnant wife out ?
— JyotiKarma🟠 (@JyotiKarma7) April 16, 2023
Just quom things 🤮
Ex Celeb Sana Khan there. pic.twitter.com/zMd5pSF8szWhy does she need to go on iftar party after renouncing BollyDawood glamour and marrying Moulvi? Especially if the husband drags pregnant wife out ?
— JyotiKarma🟠 (@JyotiKarma7) April 16, 2023
Just quom things 🤮
Ex Celeb Sana Khan there. pic.twitter.com/zMd5pSF8sz
सना खान ने आगे कहा कि मैने ही उनसे कहा कि चलो जल्दी से चलते हैं क्योंकि हम उन लोगों को परेशान नहीं करना चाहते थे जो सभी मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे थे. इसलिए मेरी आप लोगों से अनुरोध है कि कृपया अन्यथा न सोचें. चिंता करने के लिए एक बार फिर से धन्यवाद, आपको ढेर सारा प्यार. गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर सना खान का वीडियो वायरल हो रहा थ. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा उसका पति उसे क्यों खींच रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा उसे ऐसी हालत में इतनी तेजी से क्यों खींच रहा है?. वहीं एक अन्य ने लिखा, वह प्रेग्नेंट है और वह उसे ऐसे क्यों खींच रहा है. सना खान ने मुफ्ती अनस सैय्यद से 2020 में निकाह कर लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिलम इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आगे बता दें कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी के भी कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान, पूजा हेगड़े, प्रीति जिंटा, शहनाज गिल, पलक तिवारी, रश्मि देसाई समेत कई सितारों ने पार्टी में पहुंचकर वहां की चमक बढ़ाई.