मुंबई: 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई है, रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ट्रोलिंग का शिकार हो रही है. विवादों के चलते फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. जिसके चलते इसके मेकर्स ने टिकट की फीस घटाकर 150 रुपये कर दी है. प्रभास, कृति और सनी सिंह अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है.
आदिपुरुष की ओपनिंग काफी जबरदस्त हुई थी. लेकिन कुछ दिन में ही इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी. इस बीच, 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म के टिकट की कीमत को घटाकर 150 रुपये कर दिया है. जिससे यह दर्शकों के लिए सस्ती हो जाएगी. हालांकि उन्हें फिल्म 3D में देखने के लिये एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 'आदिपुरुष' को एडिट करते हुए बदले हुए डायलॉग्स के साथ हिंदी में फिर से रिलीज किया गया है. इस अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है.
अब तक 'आदिपुरुष' ने Worldwide 375 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म का कलेक्शन मंगलवार, 20 जून को और गिर गया और भारत में 16 करोड़ रुपये की कमाई की. 5वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित 'आदिपुरुष' वाल्मीकि रामायण पर आधारित एक पौराणिक कहानी है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में हैं. वहीं सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान के किरदार में हैं.