मुंबई : तमाम आलोचनाओं के चलते प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस कमाई में तीसरे दिन बड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करने के बाद रिलीज के दूसरे दिन कम कलेक्शन किया था. अब अब फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर शाहरुख खान की हजार करोड़ी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की और फिल्म का इन तीन दिनों में कितना कलेक्शन हुआ एक नजर डालते हैं. बता दें, आदिपुरुष बीती 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 19 जून को अपनी रिलीज के चौथे दिन में चल रही है. यानि फिल्म पहले सोमवार क्या धमाल करती है देखना होगा.
पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई
बता दें, ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 86.75 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म आदिपुरुष ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने दूसरे दिन 65.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म ने तीसरे दिन 67 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म ने घरेलू सिनेमा पर 200 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी फिल्म एक्चुअल कमाई का आंकड़ा आना बाकी है.
वहीं, ट्रेडे एनालिस्ट के मुताबिक, आदिपुरुष ने अपने पहले वीकेंड की कमाई से शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकब्सटर फिल्म पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. पठान ने भी अपने पहले वीकेंड पर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन आदिपुरुष कमाई के मामले में पठान से आगे चल रही है.
बता दें, प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे स्टारर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की घटिया संवाद लिखने के चलते खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है.
ये भी पढें : बैकफुट पर 'आदिपुरुष' के राइटर, हटेंगे विवादित डायलॉग, एक्टर विक्रम मस्ताल बोले-मनोज मुंतशिर का घमंड 'रावण' से भी बड़ा