मुंबई: किसी ने सही का है जिंदगी है तो दर्द भी है और दर्द है तो उसका इलाज भी है...एक्टर और कॉमेडियन की बातें आपको और भी दिल को छुने वाली और उनकी दर्द को बाहर निकालती नजर आएगी, जहां पिछले साल हार्ट अटैक आने के बाद सुनील ग्रोवर की बायपास सर्जरी हुई थी और मुंबई के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज किया हु था, जहां सर्जरी के लगभग सात दिनों बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. अब एक्टर ने अपने हेल्थ और दर्द के बारे मेंं खुलकर बात की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह फिर कभी वापस नहीं आ आएंगे. जब वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो वह उस वक्त कोविड पॉजिटिव भी पाए गए. अभिनेता-कॉमेडियन ने अपने दर्द को बयां करे हुए बताया कि मैं पहले से ही कोविड में था और फिर हार्ट अटैक हुआ. वे 1-2 महीने मेरे लिए मानसिक रूप से कठिन थे लेकिन अब मैं महसूस कर रहा हूं कि अब सब कुछ ठीक है.
एक्टर ने बताया कि उस समय आप खुद से सवाल करते हैं, 'क्या यह कभी ठीक होगा?' 'उन्होंने बताया कि मैं इस कदर डर गया था और सोचने लगा कि क्या मैं कभी दोबारा वापसी कर पाऊंगा?' लेकिन किस्मत से सब कुछ सही हो गया और मैने वापसी भी कर ली. यह तो तय है कि यह सब कुछ किसी कारण से होता है. खास बात है कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अपने काम का मजा ले रहा हूं.
वहीं, जिस डॉक्टर ने सुनील का इलाज किया था उन्होंने एक इंडरव्यू के दौरान बताया कि उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने के एक हफ्ते बाद एक एंजियोग्राफी की गई. उन्होंने बताया कि एक्टर की दो धमनियों में 100 प्रतिशत ब्लॉक और 70 से 90 प्रतिशत के करीब धमनियों में रुकावट दिखाई दी. तीसरी धमनी में ब्लॉक था, मगर हार्ट की मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इसलिए, बाईपास सर्जरी की गई. गौरतलब है कि सुनील ने हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के लगभग दो महीने बाद फिर से काम शुरू कर दिया था. इस बीच एक्टर-कॉमेडियन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एटली निर्देशित शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Sunil Grover : 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने का अंजाम!, पहले दूध और अब आलू-प्याज बेच रहा ये मशहूर कॉमेडियन