मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 'खलनायक' एक्टर संजय दत्त अपनी एक्टिंग की दम पर एक अलग मुकाम पर हैं. संजू बाबा के नाम से फेमस मुन्नाभाई एमबीबीएस एक्टर की लाइफ बेहद उतार चढ़ाव भरी रही है. ऐसे में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैंसर से जंग आसान नहीं था...मैं उस सोचता था कि अगर मुझे मरना है तो बस मर जाऊं, मुझे कोई इलाज नहीं चाहिए था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले एक्टर संजय दत्त ने कैंसर को लेकर खुलकर बात की और इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने बताया 'जब मैं फिल्म 'केजीएफ 2' की शूटिंग कर रहा था, उस समय में मुझे पीठ में दर्द की काफी शिकायत थी. लिहाजा, शूट के दौरान मुझे दवाओं के साथ-साथ गर्म पानी की बोतल भी लेना पड़ता था. उन्होंने आगे बताया कि 'एक दिन मुझे सांस लेने में काफी दिक्कत हुई और मैं चेकअप के लिए हॉस्पिटल गया, जहां मुझे ये बताया गया कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं. संजय ने बताया कि उस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ ये था कि मुझे कीमोथेरेपी या कोई इलाज नहीं चाहिए...अगर मुझे मरना है तो बस मर जाऊं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
संजय दत्त ने बताया कि 'मेरे परिवार में कैंसर का इतिहास पुराना है. मेरी मां नरगिस की मौत पेट के कैंसर की वजह से हुई थी. इतना ही नहीं मेरी पहली पत्नी रिचा शर्मा ने भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं अपने कैंसर जर्नी के विषय में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि कैंसर के दौर वाइफ मान्यता दत्त और बहनें प्रिया और नम्रता दत्त मेरे साथ खड़ी रहीं और मुझे काफी सपोर्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स की टीम की भी तारीफ की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही धराशाई हो गई, मगर संजू बाबा के लुक को जमकर तारीफ मिली. इसके साथ ही वह अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में भी नजर आए थे. संजय दत्त ध्रुव सरजा की साउथ फिल्म, 'केडी - द डेविल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Sanjay Chouhan passes away: 'पान सिंह तोमर' के लेखक संजय चौहान का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस