मुंबई: 'द केरल स्टोरी' के विवादों के बीच एक और ऐसी फिल्म है, जो चर्चा में बनी हुई है और वो फिल्म है 'अब दिल्ली दूर नहीं'. कम बजट में बनी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में महेश भट्ट, इमरान जाहिद, श्रुति सोढी और सत्यकाम आनंद मुख्य भूमिका में हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
'अब दिल्ली दूर नहीं' एक ऐसे शख्स की है, जो आईएएस बनना चाहता है. इमरान जाहिद, इस फिल्म के लीड एक्टर है. वह अभय शुक्ला का किरदार निभा रहे हैं. वह बिहार के गरीब परिवार का बेटा है. वह आईएएस बनने के लिए पहली बार दिल्ली आता है. यहां रहने के लिए उसने के एक रूम किराए पर लेता है. इस दौरान उसे मकान मालिक की बेटी नियति (श्रुति सोढी) से प्यार हो जाता है. कुछ समय के बाद उसे महसूस होता है कि नियति उसे फीलिंग के साथ खेल रही थी, जिसके बाद वह नियति से नफरत करने लगता है. वह अपने लाइफ से हताश हो जाता है और इधर-उधर भटकने लगता है. इसके बाद क्या अभय अपना आईएएस का सपना पूरा कर पाएगा है या नहीं, यह आपको पूरी फिल्म देखने के बाद पता चल पाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म का डायरेक्शन
कमल चंद्रा ने 'अब दिल्ली दूर नहीं' को डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ लाइफ के सक्सेस की बड़ी बातों का तड़का दिया है. मोनाजिर आलम फिल्म के को-राइटर है. कमल चंद्रा और मोनाजिर का तालमेल इस फिल्म में बखूबी देखने को मिलेगी. उन्होंने युथ जोनर को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को बनाया है ताकि अपने सपने को पूरा करने वाले स्ट्रगलर्स तक यह आसानी तक पहुंच सके.
किससे प्रेरित है यह फिल्म?
यह फिल्म बिहार के गोविंद जायसवाल से प्रेरित है, जिसका जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था. उसके पिता परिवार का पालन-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाते थे. कड़ी मेहनत के बाद वह 2007 में आईएएस बने थे.
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra : ससुराल दिल्ली में दिल छोड़ मायके चलीं परिणीति चोपड़ा, फोटो शेयर कर बोलीं- Bye Bye Delhi